फीफा वर्ल्डकप के फाइनल में जर्मनी की टक्कर अर्जेंटीना से होगी। देर रात खेले गए सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में 4−2 से हरा दिया। शुरुआती 90 मिनट में दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ।
इसके बाद एक्सट्रा टाइम दिया गया, जिसमें भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। हालांकि दोनों टीमों के पास गोल करने के कई मौके आए थे। इसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिये किया गया। इस शूटआउट में अर्जेंटीना ने लगातार चार गोल किए, जबकी नीदरलैंड्स के खिलाड़ी सिर्फ दो ही गोल कर पाए।
जर्मनी और ब्राजील के बीच पहले सेमीफाइनल में 90 मिनट में आठ गोल हुए थे, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में 120 मिनट में एक भी गोल नहीं हुआ। अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स की टीमों ने पूर मैच में रक्षात्मक खेल खेलना ही बेहतर समझा। मैच भले ही सुस्त हो गया था, लेकिन आखिरकार अर्जेंटीना की रणनीति कामयाब रही और 24 साल बाद उसकी टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं