विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2017

अंडर-17 वर्ल्‍डकप : फीफा ने 48 रुपये के टिकटों की बिक्री फिर से शुरू की

फीफा ने अंडर-17 विश्व कप टिकटों के पहले चरण की बिक्री को दोबारा शुरू किया है.

अंडर-17 वर्ल्‍डकप : फीफा ने 48 रुपये के टिकटों की बिक्री फिर से शुरू की
अंडर-17 विश्व कप का आयोजन अक्‍टूबर माह में होना है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
कोलकाता: कोच्चि, कोलकाता  और गुवाहाटी के लोगों की बेहरीन प्रतिक्रिया को देखते हुए फीफा ने आज अंडर-17 विश्व कप टिकटों के पहले चरण की बिक्री को दोबारा शुरू किया जो एक आयोजन स्थल के सभी मैचों के पैकेज के रूप में ली जाएगी तो 48 रुपये प्रति मैच के हिसाब से मिलेगी. छह से 28 अक्‍टूबर तक होने वाले टूर्नामेंट के यहां साल्टलेक स्टेडियम में फाइनल सहित 10 मैचों का आयोजन किया जाएगा. फुटबाल के दीवाने इस शहर में टिकटों को लेकर सबसे अधिक रुचि है और पहले चरण में टिकटें 12 घंटे से भी कम में बिक गई थी.

इसे ध्यान में रखते हुए आयोजन समिति ने इन तीन शहरों के प्रशंसकों को एक बार फिर आयोजन स्थल के सभी मैचों का पैकेज टिकट खरीदने का मौका दिया है जो तीन दिन के लिए होगा. टूर्नामेंट का ड्रॉ मुंबई में सात जुलाई को होगा और इसी दिन दूसरे चरण के टिकटों की बिक्री शुरू होगी जो अधिक कीमत की होगी. सात से 21 जुलाई तक सिर्फ वीजा कार्ड धारक ही टिकट खरीद पाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com