विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

फीफा के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर की किताब जल्द होगी लॉन्च

फीफा के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर की किताब जल्द होगी लॉन्च
सैप ब्लैटर (फाइल फोटो)
फीफा के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर की किताब लॉन्चिंग इस महीने के अंत में होगी। ब्लैटर ने फीफा में बिताए अपने 40 साल को किताब में समेटा है। 'सैप ब्लैटर-मिशन फ़ुटबॉल' किताब में उन्होंने 40 साल के सफ़र को फ़ोटोग्राफ़ और छोटी-छोटी कहानियों के साथ बयां किया है।

5 बार फीफा के अध्यक्ष रह चुके ब्लैटर के 300 पन्नों के किताब का मूल्य 49 स्विस फ़ैंक रखा गया है। फीफा की आचरण समिति ने ब्लेटर और माइकल प्लातिनी पर 8 साल का बैन लगाया है।ब्लैटर और प्लातिनी पर 20 लाख डॉलर (क़रीब 13 करोड़ रूप्ये) के अवैध भुगतान का आरोप है।

हालांकि ब्लैटर को भरोसा है कि भष्ट्राचार के मामले से बरी हो जाएगें। ब्लैटर को ये भी उम्मीद है कि शुक्रावर को अध्यक्ष के चुनाव में उन्हें नया अध्यक्ष चुनने का अधिकार मिलेगा।

इतना ही नहीं ब्लैटर की मुश्किलें और भी हैं। फ़ीफ़ा ने अपने पूर्व अध्यक्ष को 26 फ़रवरी (शुक्रवार) तक आवास खाली करने का नोटिस भी दे रखा है।

करोड़ों रुपये के मामले में फंसे ब्लैटर पहले ही अपना मोबाइल फ़ोन और अधिकारिक ई-मेल एड्रेस फीफा को सौंप चुके हैं।
ब्लेटर और फीफा के बीच क़रार 26 फ़रवरी को खत्म हो रहा है-ऐसे में तब तक उन्हें फीफा से वेतन, कार और घर की सुविधा मिल रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैप ब्लैटर, फीफा, सैप ब्लैटर-मिशन फुटबॉल, Sepp Blatter, FIFA, Sepp Blatter-Mission Football, Football
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com