विज्ञापन
This Article is From May 30, 2012

फेडरर की रिकार्ड जीत, जोकोविच भी आगे बढ़े

रोजर फेडरर ने बुधवार को पेरिस ग्रैंडस्लैम में रिकार्ड 234वीं जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम 32 में जगह बनायी जबकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लगातार चारों ग्रैंडस्लैम जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस: रोजर फेडरर ने बुधवार को पेरिस ग्रैंडस्लैम में रिकार्ड 234वीं जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम 32 में जगह बनायी जबकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लगातार चारों ग्रैंडस्लैम जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने तीसरा सेट गंवाया लेकिन वह रोमानिया के एड्रियन उनगुर को 6-3, 6-2, 6-7, 6-3 से हराने में कामयाब रहे। इस जीत से फेडरर ने जिमी कोनोर्स के ग्रैंडस्लैम में 233 जीत के लंबे समय से चले आ रहे रिकार्ड को भी तोड़ दिया।

शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने स्लोवाकिया के ब्लाज कावसिच पर 6-0, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की। वह डान बज और राड लीवर के बाद एक ही समय में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब रखने वाला तीसरा खिलाड़ी बनने की कवायद में हैं। उन्होंने दुनिया के 99वें नंबर के खिलाड़ी कावसिच की एक नहीं चलने दी। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने 41 विनर लगाये और चौथे मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज करके पहले दौर में आस्ट्रेलियाई लेटिन हेविट को हराने वाले कावसिच को बाहर का रास्ता दिखाया।

जोकोविच का अगला मुकाबला फ्रांस के निकोलस डेविलडर से होगा जिन्होंने जर्मनी के माइकल बेरर को 7-6, 6-4, 6-2 से पराजित किया। पुरुष वर्ग में सातवीं वरीयता प्राप्त टामस बर्डिच, नौवीं वरीय जुआन मार्टिन डेल पोत्रो, 21वीं वरीय मारिन सिलिच और 22वीं वरीय आंद्रियास सेपी भी तीसरे दौर में पहुंच गये हैं।

अजारेंका ने जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन जीता था और वह जेनिफर कैप्रियाती के बाद पहले दोनों ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनना चाहती हैं। कैप्रियाती ने 2001 में यह कारनामा किया था और तब से कोई महिला खिलाड़ी उसे दोहरा नहीं पायी।

इस बीच चीन की 31वीं वरीयता प्राप्त च्यांगी झी को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कनाडा की अलेक्सांद्रा वोजनियाक ने 6-2, 6-4 से हराया। उन्हें तीसरे दौर में अजारेंका से भिड़ना होगा। स्लोवेकिया की तीसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिका चिबुलकोवा ने अमेरिका की वानिया किंग को 6-0, 6-2 से जबकि इटली की 21वीं वरीय सारा इरानी ने अमेरिका की मेलेनी ओडिन को 6-2, 6-3 से पराजित किया।

रूस की 27वीं वरीय नादिया पेत्रोवा ने हमवतन चानेल शीपर्स को 6-3, 6-3 से जबकि स्पेन की 29वीं वरीय अनाबेल मेडिना गारिगेज ने फ्रांस की इरेना पावलोविच को 6-3, 6-2 से हराया। सर्बिया की अन्ना इवानोविच ने इस्राइल की सहर पीर को 6-2, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में कदम रखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fedrer, French Open 2012, Djokovi, जोकोविच, फेडरर, फ्रेंच ओपन 2012
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com