रोजर फेडरर कोर्ट पर प्रबल प्रतिद्वंद्वी और कोर्ट के बाहर अच्छे दोस्त हैं (फाइल फोटो)
- लावेर कप में यूरोपीय टीम का सामना करेगी शेष विश्व की टीम
- ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में नडाल से कड़े मुकाबले में जीते थे फेडरर
- मैच के बाद फेडरर ने कहा था, नडाल से हार जाता तो भी खुश होता
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
प्राग:
स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने खुलासा किया है कि वह इस साल होने वाले पहले लावेर कप टूर्नामेंट के डबल्स वर्ग में चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल के साथ जोड़ी बनाना चाहते हैं. फेडरर ने इस नये टूर्नामेंट के लांच के दौरान यह बात कही. यह टूर्नामेंट सितंबर में प्राग में होगा जिसमें ब्योन बोर्ग की कप्तानी वाली यूरोपीय टीम को जॉन मैकेनरो की अगुआई वाली शेष विश्व की टीम से भिड़ना है. पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल के यादगार मुकाबले में नडाल को पांच सेट में हराने वाले फेडरर ने कहा, ‘मैं हमेशा राफा के साथ खेलना चाहता था. सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारी प्रतिद्वंद्विता इतनी विशेष है.’गौरतलब है कि टेनिस कोर्ट पर कई रोमांचक मुकाबले खेल चुके फेडरर और नडाल के बीच कोर्ट के बाहर बेहद दोस्ताना संबंध हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल के बाद भी इसकी झलक मिली थी.
फेडरर ने दिग्गज रॉड लेवर के हाथों से विजेता ट्रॉफी ग्रहण करने के बाद कहा था, "मेरे लिए यह महान पल है. मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि मैंने और राफेल ने फाइनल में जगह बनाई. पांच महीने पहले हम ऐसा सोच भी नहीं सकते थे. फेडरर ने कहा था, 'मैं अपने साथ-साथ राफेल के लिए भी खुश हूं. स्पेन के इस खिलाड़ी ने जिस तरह से चोट से वापसी की है, वह काबिलेतारीफ है. मैं अगर नडाल से हार भी जाता तो भी खुश होता.' नडाल ने भी कहा था कि वे एक प्रतिद्वंद्वी और दोस्त के तौर पर फेडरर की काफी इज्जत करते हैं. नडाल ने कहा, 'हमने कई बार फाइनल खेला है और हम एक-दूसरे के खेल की कद्र करते हैं. (एजेंसी से इनपुट)
फेडरर ने दिग्गज रॉड लेवर के हाथों से विजेता ट्रॉफी ग्रहण करने के बाद कहा था, "मेरे लिए यह महान पल है. मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि मैंने और राफेल ने फाइनल में जगह बनाई. पांच महीने पहले हम ऐसा सोच भी नहीं सकते थे. फेडरर ने कहा था, 'मैं अपने साथ-साथ राफेल के लिए भी खुश हूं. स्पेन के इस खिलाड़ी ने जिस तरह से चोट से वापसी की है, वह काबिलेतारीफ है. मैं अगर नडाल से हार भी जाता तो भी खुश होता.' नडाल ने भी कहा था कि वे एक प्रतिद्वंद्वी और दोस्त के तौर पर फेडरर की काफी इज्जत करते हैं. नडाल ने कहा, 'हमने कई बार फाइनल खेला है और हम एक-दूसरे के खेल की कद्र करते हैं. (एजेंसी से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लावेर कप टूर्नामेंट, रोजर फेडरर, राफेल नडाल, डबल्स पार्टनर, Doubles Partner, Roger Federer, Rafael Nadal, Laver Cup