विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

भारतीय शटलर साइना नेहवाल को डर लगता है कि कहीं फिर से...

भारतीय शटलर साइना नेहवाल को डर लगता है कि कहीं फिर से...
साइना घुटने में लगी चोट से मानसिक रूप से बाहर नहीं निकल पा रही हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: घुटने की सर्जरी के बाद खेल में वापसी कर रही भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने कहा कि उनके घुटने में कभी-कभार दर्द होने लगता है और उन्हें चोट का डर हमेशा लगा रहता है. ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना को रियो ओलंपिक से पहले घुटने में गंभीर चोट लगी थी जिसके लिए उन्हें पिछले साल अगस्त में सर्जरी करानी पड़ी, लेकिन उन्होंने जनवरी में वापसी करते हुए मलेशिया मास्टर्स में जीत दर्ज की.

साइना ने इंडिया ओपन की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा कि वे नहीं जानती कि सर्जरी कैसी थी लेकिन जब यह हो गई तो  महसूस हुआ कि इससे वापसी करना कितना मुश्किल था. आपका मूवमेंट बंद हो जाता है और फिर से पूरी तरह से फिट होना बहुत मुश्किल हो जाता है.

उन्होंने कहा कि चोट से आप जल्दी से इससे उबर नहीं सकते. यह शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक भी होती है. अब भी हमेशा तनाव रहता है और डर लगा रहता है कि अगर दोबारा चोटिल हो गई.

साइना ने कहा, ‘यहां तक कि आल इंग्लैंड में जिस मैच में मैं हारी थी, यह बराबरी का सा था, यह किसी भी खिलाड़ी के पक्ष में जा सकता था. इसलिये मैं जानती हूं कि समय के साथ मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में वापसी कर लुंगी.’

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Badminton Ace Saina Nehwal, भारतीय शटलर साइना नेहवाल, Knee Injury, घुटने की चोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com