रूसी फुटबॉल टीम के सदस्य (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ग्रुप-बी में रूस और वेल्स के बीच मुकाबला वेल्स टीम के लिए बेहद अहम था। जीत के साथ वेल्स की टीम इतिहास रच सकती थी। 58 साल बाद किसी बड़े फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बना सकती थी। सामने रूस की चुनौती थी, जिन्हें 1966 वर्ल्ड-कप क्वालिफ़ायर के बाद से वेल्स ने कभी नहीं हराया।
छठे मिनट में गैरथ बेल की इस कोशिश ने बता दिया इस मैच में आगे क्या होने वाला है, बेल की पहली कोशिश टार्गेट पर थी,
फिर 11वें मिनट में एरॉन रैमसी के गोल ने वेल्स को 1-0 की बढ़त दिलाई। रैमसी को मदद मिली वेल्श चावी और पिर्लों के नाम से जाने जाने वाले जो ऐलन से (एम्बियेंस)।
बैक फ़ुट पर खड़ी रूसी टीम को एक और झटका लगा, जब नील टेलर ने 20वें मिनट में बढ़त को 2-0 कर दिया फिर 27वें मिनट में वेन हेनेस्सी ने शानदार सेव किया, 67वें मिनट में वेल्श स्टार गैरेथ बेल ने टीम की जीत पक्की कर दी। वेल्स को 3-0 की बढ़त मिली और इस गोल के साथ ही बेल 2004 के बाद से 7वें ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने हर ग्रुप मैच में गोल दागा हो।
1966 के बाद पहली बार रूस पर इस बड़ी जीत के साथ वेल्स ने नॉकआउट स्टेज में ग्रुप-बी के टॉपर्स के तहत कदम रखा। 58 साल बाद वेल्स ने किसी बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई। इससे पहले वेल्स 1958 वर्ल्ड कप में नॉक आउट स्टेज में पहुंचा था।
छठे मिनट में गैरथ बेल की इस कोशिश ने बता दिया इस मैच में आगे क्या होने वाला है, बेल की पहली कोशिश टार्गेट पर थी,
फिर 11वें मिनट में एरॉन रैमसी के गोल ने वेल्स को 1-0 की बढ़त दिलाई। रैमसी को मदद मिली वेल्श चावी और पिर्लों के नाम से जाने जाने वाले जो ऐलन से (एम्बियेंस)।
बैक फ़ुट पर खड़ी रूसी टीम को एक और झटका लगा, जब नील टेलर ने 20वें मिनट में बढ़त को 2-0 कर दिया फिर 27वें मिनट में वेन हेनेस्सी ने शानदार सेव किया, 67वें मिनट में वेल्श स्टार गैरेथ बेल ने टीम की जीत पक्की कर दी। वेल्स को 3-0 की बढ़त मिली और इस गोल के साथ ही बेल 2004 के बाद से 7वें ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने हर ग्रुप मैच में गोल दागा हो।
1966 के बाद पहली बार रूस पर इस बड़ी जीत के साथ वेल्स ने नॉकआउट स्टेज में ग्रुप-बी के टॉपर्स के तहत कदम रखा। 58 साल बाद वेल्स ने किसी बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई। इससे पहले वेल्स 1958 वर्ल्ड कप में नॉक आउट स्टेज में पहुंचा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वेल्स टीम, रूस टीम, यूरो कप 2016, फुटबॉल टूर्नामेंट, यूईएफए कप 2016, Wales Team, Russia Team, Euro Cup 2016, UEFA Cup 2016, Football Tournament