विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2016

EURO 2016: रोनाल्डो के फीके प्रदर्शन के बाद भी पुर्तगाल क्वार्टर फाइनल में

EURO 2016: रोनाल्डो के फीके प्रदर्शन के बाद भी पुर्तगाल क्वार्टर फाइनल में
(फोटो साभार- AFP)
नई दिल्ली: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल की टीम यूरो कप 2016 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पहुंच गई है। क्रोएशिया के खिलाफ़ राउंड ऑफ 16 में टीम ने शनिवार को बाजी मार ली। दोनों टीमें 90 मिनट के फुल टाइम में कोई गोल नहीं कर पाईं, हालांकि कोशिश दोनों टीमों ने पूरी की।

एक्सट्रा टाइम में निकला मैच का नतीजा
मैच का नतीजा एक्सट्रा टाइम में निकला। मैच खत्म होने से कुछ ही मिनट पहले रोनल्डो ने गोल करने का प्रयास किया, जिसे गोलकीपर ने बचा लिया, लेकिन इस दौरान गेंद टकरा कर रिकार्डो करीस्मा के पास पहुंची जिन्होंने कोई गलती नहीं की और पुर्तगाल के लिए मैच में निर्णायक गोल कर पुर्तगाल को आखिरी 8 में पहुंचा दिया, जहां उनका मुकाबला अब पोलैंड से होगा।

वेल्स भी आखिरी 8 में
वेल्स की टीम भी नॉर्दन आयरलैंड को हराकर आखिरी 8 में जगह बनाने में कामयाब रही है। पहले हाफ में दोनों टीमों ने थोड़ा संभल कर खेला और गोल करने के मौके कम ही बन पाए, लेकिन आखिरी मिनट में नॉर्दन आयरलैंड के गैरथ मैकौली से चूक हुई। गलती से गेंद उन्हीं के गोल पोस्ट में चली गई और वेल्स को बढ़त मिल गई। इस गलती को सुधारने की पूरी कोशिश नॉर्दन आयरलैंड की टीम ने की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए और वेल्स की टीम आखिरी 8 में पहुंचने में कामयाब हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूरो कप 2016, रोनाल्डो, पुर्तगाल, क्वार्टर फाइनल, Euro Cup 2016, Ronaldo, Portugal, Quarterfinals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com