सबकी निगाहें स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो पर होंगी (फाइल फोटो)
यूरो 2016 में गुरुवार देर रात क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हो जाएंगे, जिसमें पहले मुकाबले में पुर्तगाल की टक्कर पोलैंड से होगी। जाहिर तौर पर मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
बेशक यूरो के पहले क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के खिलाफ पुर्तगाल का पलड़ा भारी माना जा रहा हो, लेकिन कोपा अमेरिका के फानल में चिली के खिलाफ लियोनेल मेसी के ग्रेट मिस के बाद यूएफा यूरोपियन चैंपियनशिप में भी टीमें सावधान हो गई हैं। कोपा अमेरिका में अर्जेन्टीना की हार ने यूरोप में सभी टीमों को चौकन्ना कर दिया है।
पांचवीं बार सेमी में जाने का मौका
1996 के बाद सभी यूरो टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल खेलने वाली पुर्तगाल की टीम सात में से पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। पुर्तगाल की टीम अपने सुपरस्टार रोनाल्डो के करिश्मे पर निर्भर करेगी। सबसे ज्यादा बार यूरो का फाइनल राउंड खेलने वाले रोनाल्डो की फ्री किक का करिश्मा चले ना चले, उनकी टीम पोलैंड को हराने की पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी।
रोनाल्डो बना सकते हैं रिकॉर्ड
रोनाल्डो एक और गोल करके यूरो में मिशेल प्लाटिनी के 9 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं, लेकिन बड़ी फिक्र यह है कि बड़े टूर्नामेंट के पिछले 12 नॉकआउट राउंड में रोनाल्डो सिर्फ दो गोल कर सके हैं। उससे भी बड़ी फिक्र यह है कि रोनाल्डो ने बड़े टूर्नामेंट के मैचों में 40 बार डायरेक्ट फ्री किक से गोल करने की कोशिश की है, लेकिन उन्हें कभी कामयाबी नहीं मिली है।
पोलैंड का रिकॉर्ड भी अच्छा
बड़े टूर्नामेंट में पुर्तगाल के खिलाफ पोलैंड की टीम का रिकॉर्ड बुरा नहीं रहा है। बड़े टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच 3 में से एक-एक मैच दोनों टीमों के नाम रहे हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। पोलैंड की टीम ने 1982 में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला था। अगर यह टीम यूरो का क्वार्टर फाइनल जीत पाती है तो एक नया इतिहास कायम होगा।
बेशक यूरो के पहले क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के खिलाफ पुर्तगाल का पलड़ा भारी माना जा रहा हो, लेकिन कोपा अमेरिका के फानल में चिली के खिलाफ लियोनेल मेसी के ग्रेट मिस के बाद यूएफा यूरोपियन चैंपियनशिप में भी टीमें सावधान हो गई हैं। कोपा अमेरिका में अर्जेन्टीना की हार ने यूरोप में सभी टीमों को चौकन्ना कर दिया है।
पांचवीं बार सेमी में जाने का मौका
1996 के बाद सभी यूरो टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल खेलने वाली पुर्तगाल की टीम सात में से पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। पुर्तगाल की टीम अपने सुपरस्टार रोनाल्डो के करिश्मे पर निर्भर करेगी। सबसे ज्यादा बार यूरो का फाइनल राउंड खेलने वाले रोनाल्डो की फ्री किक का करिश्मा चले ना चले, उनकी टीम पोलैंड को हराने की पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी।
रोनाल्डो बना सकते हैं रिकॉर्ड
रोनाल्डो एक और गोल करके यूरो में मिशेल प्लाटिनी के 9 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं, लेकिन बड़ी फिक्र यह है कि बड़े टूर्नामेंट के पिछले 12 नॉकआउट राउंड में रोनाल्डो सिर्फ दो गोल कर सके हैं। उससे भी बड़ी फिक्र यह है कि रोनाल्डो ने बड़े टूर्नामेंट के मैचों में 40 बार डायरेक्ट फ्री किक से गोल करने की कोशिश की है, लेकिन उन्हें कभी कामयाबी नहीं मिली है।
पोलैंड का रिकॉर्ड भी अच्छा
बड़े टूर्नामेंट में पुर्तगाल के खिलाफ पोलैंड की टीम का रिकॉर्ड बुरा नहीं रहा है। बड़े टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच 3 में से एक-एक मैच दोनों टीमों के नाम रहे हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। पोलैंड की टीम ने 1982 में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला था। अगर यह टीम यूरो का क्वार्टर फाइनल जीत पाती है तो एक नया इतिहास कायम होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूरो 2016, यूरो कप फुटबॉल, यूरो क्वार्टर फाइनल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पुर्तगाल बनाम पोलैंड, फुटबॉल, Euro 2016, Euro Cup Football, Euro Quarter Final, Cristiano Ronaldo, Portugal Vs Poland, Football