विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2011

'मौजूदा इंग्लिश टीम 2005 की टीम से बेहतर'

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटाफ ने वर्तमान इंग्लिश टीम को 2005 में एशेज जीतने वाली माइकल वान की टीम से बेहतर करार दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटाफ ने एंड्रयू स्ट्रास की अगुवाई वाली वर्तमान इंग्लिश टीम को 2005 में एशेज जीतने वाली माइकल वान की टीम से बेहतर करार दिया है। फ्लिंटाफ 2005 की एशेज जीत के नायक रहे थे और उस जीत को इंग्लैंड की हाल के समय की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। फ्लिंटाफ ने कहा कि वर्तमान टीम खेल के प्रत्येक विभाग में अधिक बेहतर है। उन्होंने कहा, यह टीम 2005 से बेहतर है। इसकी ताकत और इसकी बल्लेबाजी में गहरायी बेजोड़ है। फ्लिंटाफ ने कहा कि 2005 की एशेज जीतने वाली टीम के खिलाड़ी फिर से कभी मिलकर नहीं खेले। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि उस टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए या उन्होंने संन्यास ले लिया था। इस स्टार ऑलराउंडर ने कहा, 2005 में हम जो 11 खिलाड़ी थे हमारे लिए कुछ सप्ताह यादगार रहे और हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन हम इसके बाद फिर कभी साथ में नहीं खेले। चोटों के कारण एशेज 2009 के बाद संन्यास लेने वाले फ्लिंटाफ ने कहा कि वर्तमान टीम बेहद मजबूत है। उन्होंने कहा, यह टीम बहुत मजबूत है। हम देख रहे हैं कि वे पलक झपकते ही खिलाड़ी बदल देते हैं और इससे प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ता है। वे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। केवल रैंकिंग में ही नहीं बल्कि ताकत में भी। मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिससे कि वह लंबे समय तक राज नहीं कर सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड टीम, एशेज, जीत, माइकल वान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com