विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2011

ब्रॉड और ब्रिसनन स्टार खिलाड़ी बनके चमके

इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को उनके देश का अगला सुपर स्टार खिलाड़ी समझा जाने लगा है। वहीं टिम ब्रैसनन भी इन दिनों अपने सबसे लाजवाब दौर से गुज़र रहे है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
London: इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को उनके देश का अगला सुपर स्टार खिलाड़ी समझा जाने लगा है। यही नहीं स्टुअर्ट ब्रॉड की गिनती अब इयन बॉथम और एन्ड्रू फिल्न्टॉफ़ जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों के साथ भी होने लगी है। इस सीरीज से पहले तक ब्रॉड के चयन को लेकर सवाल था लेकिन इस पूरी सीरीज ने ब्रॉड के करियर को बदल कर रख दिया है। गेंद और बल्ले दोनों से ही ब्रॉड ने कमाल कर दिखाया है। पांच पारियों में अभी तक ब्रॉड ने 19 विकेट चटका लिए हैं। इनके नाम 182 रन जो कि इस सीरीज में सचिन, लक्ष्मण और धोनी से भी ज्यादा हैं। उधर, टीम के खिलाड़ी टिम ब्रैसनन भी इन दिनों अपने सबसे लाजवाब दौर से गुज़र रहे है। उन्हें इंग्लैंड टीम का लकी चार्म माना जा रहा है। ब्रैसनन की टीम में जगह तब बनी है जब क्रिस ट्रैमलैट चोट की वजह से बाहर हो गए लेकिन आते ही ब्रैसनन ने अपने चयन को सही ठहराया। पहले तो गेंदबाजी में बैसनन ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और फिर तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए। यही नहीं बल्ले के साथ भी ब्रैसनेन ने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की। अभी तक ब्रेसनन ने 3 पारियों में 11 विकेट लिए हैं। ब्रैसनन का ये 9वां टेस्ट मैच है और जिन 8 टेस्ट मैच में वो पहले खेले हैं वो सभी इंग्लैंड जीत चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड, सुपर खिलाड़ी, टिम ब्रैसनन, ब्रॉड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com