साइना नेहवाल का फाइल चित्र
नई दिल्ली:
भारत की साइना नेहवाल ने दुबई वर्ल्ड सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है, और अपने पहले मुकाबले में विश्व की नंबर दो खिलाड़ी चीन की शिज़ियान वैंग को कड़े मुकाबले के बाद 21-17, 21-18 से हराया।
राउंड रॉबिन की तर्ज पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता साइना की इस जीत के बाद उनका अगला मुकाबला विश्व की नंबर पांच खिलाड़ी कोरिया की शुंग जी ह्यून से गुरुवार को होगा।
उधर, पुरुषों के मुकाबले में भी भारत के के. श्रीकांत ने जीत से शुरुआत करते हुए जापान के केंटो मोमोटा को रोमांचक मुकाबले में हराया। पहला गेम 15-21 से हारने के बाद श्रीकांत ने बाकी दो गेम 21-16, 21-10 से जीते और बाज़ी अपने नाम कर ली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
साइना नेहवाल, के श्रीकांत, किदाम्बी श्रीकांत, दुबई वर्ल्ड सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट, Saina Nehwal, K Srikanth, Kidambi Srikanth, Dubai World Series Tournament