विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2011

दुविधा में था इसलिए समीक्षा को नहीं कहा : द्रविड़

द्रविड़ ने कहा कि एजबेस्टन टेस्ट में दूसरी पारी के दौरान इसलिए अंपायर से रेफरल को नहीं कहा, क्योंकि वह असमंजस में थे कि आवाज कहां से निकली है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारत के सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दूसरी पारी के दौरान इसलिए अंपायर से रेफरल के लिए नहीं कहा, क्योंकि वह असमंजस में थे कि हल्की सी ध्वनि कहां से निकली है। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें पक्का विश्वास था कि गेंद उनके बल्ले का छूकर नहीं गई है। एजबेस्टन में भारत की दूसरी पारी में द्रविड़ को जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया था। तब गेंद ने उनके बल्ले को नहीं छुआ था, बल्कि वह उनके जूते के फीतों से लगा था। द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने खुद के बजाय अंपायर साइमन टफेल और नान स्ट्राइकर पर खड़े अपने साथी सचिन तेंदुलकर पर विश्वास किया। इन दोनों का मानना था कि वह आउट हैं। उन्होंने किसी भी समय नहीं सोचा था कि उनका बल्ला जूते के फीतों से लगा है। द्रविड़ ने कहा, मेरा पहला विचार यही था कि मैंने गेंद हिट नहीं की है। लेकिन काफी तेज आवाज निकली थी और मैं यह पता नहीं कर पाया कि यह कहां से निकली थी। मैं जानता था कि मैंने मैदान या पैड या जूते को हिट नहीं किया है, इसलिए मैं असमंजस में था कि ध्वनि कहां से निकली है। मुझे नहीं पता था कि बल्ला मेरे जूतों के फीते से लगा है। उन्होंने डेली टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा, इसलिए मैंने अपने साथी से पूछा और उसने कहा कि तेज आवाज निकली है। इसलिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक साइमन टफेल ने मुझे आउट करार दिया। मेरे साथी ने कहा कि मैं आउट हूं और मैंने खुद आवाज सुनी है। मुझे लगा कि हो सकता है कि यह उन एक दो वाकयों में से हो, जब मुझे नहीं लगा कि गेंद बल्ले के किनारे पर लगी। द्रविड़ ने कहा कि यदि उन्होंने रेफरल के लिए कहा होता तो भारत बेहतर स्थिति में होता। भारत ने वह मैच पारी और 242 रन से गंवाया था। उन्होंने कहा, यह निराशाजनक था, क्योंकि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और यदि मैं सचिन के साथ लंबी साझेदारी निभाता और यदि हम लंच से पहले एंडरसन का स्पैल खेल लेते तो हम अच्छी चुनौती पेश करते। द्रविड़ ने इसके साथ ही इंग्लैंड के तेज आक्रमण की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, कई कारणों से यह कड़ी शृंखला रही। पिचों से स्विंग गेंदबाजों को भरपूर मदद मिल रही है और इंग्लैंड की गेंदबाजी लाजवाब है। उनके तेज गेंदबाज खूबसूरत लेंग्थ पर गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्हें अच्छी उछाल मिल रही है। हमें पता था कि इंग्लैंड इस शृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेगा, लेकिन हमें खुद से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, राहुल द्रविड़, एजबेस्टन टेस्ट, भारत, इंग्लैंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com