चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोच्चि टस्कर्स केरल पर मिली जीत के बाद कहा कि अब टीम बड़े मैचों के लिए तैयार है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोच्चि टस्कर्स केरल पर मिली जीत के बाद कहा कि अब टीम बड़े मैचों के लिए तैयार है। धोनी ने बुधवार को मैच के बाद कहा, हम अपने घरेलू मैदान के रिकॉर्ड पर गर्व महसूस कर सकते हैं। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम थोड़े रिलैक्स हो जाएंगे। भारतीय कप्तान ने कहा, अगर आप सेमीफाइनल में पहुंचना चाहते हो, तो आप सारे मैच आसानी से नहीं जीतना चाहते। आप अपने मध्यक्रम, निचले क्रम और गेंदबाजों की परीक्षा लेना चाहते हो। मुझे लगता है कि अब हम बड़े मैचों के लिए तैयार हैं। चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में कोच्चि टस्कर्स केरल ब्रैड हॉज (नाबाद 51) के अर्द्धशतक के बावजूद निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 141 रन ही बना सकी। इस तरह चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने मैदान पर सभी सात मैचों में जीत के रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा और साथ ही प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित करने के अलावा अंक तालिका में 18 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गई। कोच्चि टस्कर्स केरल ने आईपीएल-4 में अपना अभियान छह जीत और आठ हार से पूरा किया। कप्तान पार्थिव पटेल ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा, मुझे लगा था कि 150 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। हमने विकेट नहीं गंवाने की योजना बनाई थी, लेकिन हमने काफी देर में आक्रामकता अख्तियार की। उन्होंने कहा, चेन्नई का विकेट हमेशा धीमा रहता है। हम 10वें ओवर तक मैच में बने हुए थे। हम 12वें ओवर में रन गति बढ़ाना चाहते थे, लेकिन ऐसा करने में एक-दो ओवर की देरी हो गई। रिद्धिमान साहा ने 33 गेंद में नाबाद 46 रन की पारी खेलकर चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। साहा ने कहा, मैं जब क्रीज पर उतरा, तो मैं सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश कर रहा था। हम सोच रहे थे कि 140-150 रन का स्कोर बढ़िया रहेगा। मैंने क्षेत्ररक्षण का भी लुत्फ उठाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, आईपीएल, चेन्नई सुपरकिंग्स, महेंद्र सिंह धोनी, कोच्चि टस्कर्स