आराम लेने के बाद टीम में वापसी कर रहे भारतीय कप्तान इस बात से चिंतित हैं कि लंबे सत्र से पहले उनके तेज गेंदबाज फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंगस्टन (जमैका):
आराम लेने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बात से चिंतित हैं कि आगामी लंबे सत्र से पहले उनके तेज गेंदबाज फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पूर्व धोनी ने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि वे (गेंदबाज) फिट हों वरना इसका असर पड़ेगा। इससे कोई मतलब नहीं कि आप चाहे चार ओवर गेंदबाजी कर पा रहे हों या 10 ओवर, स्पिनर हों या तेज गेंदबाज, आप 25 ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। धोनी ने कहा, आप अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को टीम में शामिल करना चाहते हो और वह खेल के लंबे प्रारूप में कम से कम 70-80 प्रतिशत फिट होना चाहिए। भारतीय टीम टेस्ट शृंखला से पहले चोट की समस्याओं से जूझ रही है, क्योंकि हाल में मुनाफ पटेल की दाईं कोहनी की चोट ने टीम की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। इससे पहले जहीर खान और एस श्रीसंत को चोटों की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया था। टीम में शामिल किए गए कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन वीजा समस्याओं की वजह से अब तक कैरेबियाई द्वीप पर नहीं पहुंचे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, महेंद्र सिंह धोनी, वेस्ट इंडीज, फिटनेस, तेज गेंदबाज, टेस्ट सीरीज