धोनी ने व्यस्त कार्यक्रम की आलोचना करते हुए कहा कि इस साल मैचों की अधिक संख्या खिलाड़ियों को शारीरिक-मानसिक तौर पर थका देगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने व्यस्त कार्यक्रम की आलोचना करते हुए कहा कि इस साल मैचों की अधिक संख्या खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक तौर पर थका देगी। इस साल व्यस्त कार्यक्रम के बारे में पूछने पर धोनी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, इसका खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ता है। शारीरिक थकान से आप लड़ सकते हैं लेकिन कभी-कभी आप जितना क्रिकेट खेलते हो उसके कारण आप मानसिक और भावनात्मक रूप से थका हुआ महसूस करते हो। चालीस दिन से अधिक चले विश्व कप के समाप्त होने के एक हफ्ते से भी कम समय के अंदर शुक्रवार को आईपीएल चार की शुरुआत होगी जो 50 दिन चलेगा। भारतीय टीम इसके बाद वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला खेलेगी। धोनी ने कहा, आईपीएल के बाद भारत वेस्टइंडीज का दौरा करेगा, इसके बाद हम सीधे इंग्लैंड जाएंगे, वापस लौटने पर अगर हम क्वालीफाई करेंगे (आईपीएल में) तो हमें चैम्पियन्स लीग में खेलना होगा। इसके बाद कुछ और टूर्नामेंट हैं जिसके बाद हमें ऑस्ट्रेलिया जाना है इसलिए हमारे सामने काफी व्यस्त कार्यक्रम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
धोनी, थकान, खिलाड़ी