विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2011

धोनी ने कहा, मौके गंवाने के कारण हारे

धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में करारी शिकस्त के साथ श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ने के बाद कहा कि उनकी टीम मौकों का फायदा उठाने में विफल रही।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ट्रेंट ब्रिज: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में 319 रन की करारी शिकस्त के साथ चार टेस्ट की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ने के बाद कहा कि उनकी टीम मौकों का फायदा उठाने में विफल रही। इंग्लैंड के 478 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में 158 रन ही बना सकी। इससे पूर्व पहली पारी में भारत ने एक समय 124 रन पर इंग्लैंड के आठ विकेट चटका दिए थे लेकिन इसके बावजूद विरोधी टीम 221 रन बनाने में सफल रही जबकि टीम इंडिया अपनी पहली पारी के दौरान चार विकेट पर 267 रन बनाने के बावजूद 288 रन पर ढेर हो गई। धोनी ने हार के बाद कहा, पहली पारी में आठ विकेट पर 124 रन के बाद इंग्लैंड के 100 अतिरिक्त रन काफी मायने रखते थे और जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो चार विकेट गंवाने के बाद अच्छी स्थिति में होने के बावजूद हम दूसरी नई गेंद से नहीं निपट सके। कुछ चीजें हमारे लिए सही रही लेकिन हमने मौके गंवाए जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। भारतीय कप्तान ने कहा, उनके बल्लेबाजों ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले जबकि हमारे बल्लेबाजों सही शॉट नहीं खेल पाए। गेंदबाजों ने पूरा प्रयास किया लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं रही। भारतीय टीम अब तक श्रृंखला के दो टेस्ट की चार पारियों में 300 रन के स्कोर को पार करने में विफल रही है जिस पर कप्तान ने कहा कि यह चिंता की बात है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धोनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com