विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2011

सचिन ने कहा, धोनी हैं अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान

तेंदुलकर ने कप्तान धोनी को सर्वश्रेष्ठ कप्तान करार देते हुए कहा है कि अब तक उन्होंने जिन कप्तानों के अधीन खेला है उनमें से धोनी बेहतरीन हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई: विश्व के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सर्वश्रेष्ठ कप्तान करार देते हुए कहा है कि अब तक उन्होंने जिन कप्तानों के अधीन खेला है उनमें से धोनी बेहतरीन कप्तान हैं। एक संवाददाता सम्मेलन में तेंदुलकर ने कहा, "धोनी शांत और सतर्क रहते हैं। वह परिस्थितियों को सही तरह से समझते हैं और अपने विचारों को खुले तरीके से रखते हैं। वह कभी भी हताशा प्रदर्शित नहीं करते। यही उनकी बड़ी ताकत है।" तेंदुलकर ने कहा, "प्रत्येक खिलाड़ी को क्या पसंद है और क्या नहीं इसका उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में ध्यान रखा।" तेंदुलकर ने कहा कि आईसीसी विश्व कप-2011 का खिताब जीतना उनके लिए ख्वाब को हकीकत में बदलने जैसा है। तेंदुलकर ने कहा, "विश्व कप जीतना मेरा ख्वाब था। जीत के बाद मुझे ऐसा लगा कि मेरा ख्वाब अब हकीकत में बदल गया है। उस वक्त मैं काफी भावुक हो गया था।" तेंदुलकर ने इस विश्व कप में नौ मैचों में 482 रन बनाए थे जिसमें 120 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था। तेंदुलकर का कहना है कि जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों की मेहनत शामिल है। तेंदुलकर ने कहा, "हम एक-दूसरे और देश के लिए खेल रहे थे। टीम के सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे। हमने यह सोचा था कि यदि कोई एक बल्लेबाज रन बनाने में असफल रहता है तो दूसरे खिलाड़ी को उसकी भरपाई करनी होगी और कुछ इसी तरह से हमने किया भी।" दबाव के बारे में तेंदुलकर का कहना था कि हरेक व्यक्ति पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का दबाव होता है लेकिन उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा कि टीम एकजुट होकर खेली और खिताब जीतने में कामयाब रही। तेंदुलकर ने कोच गैरी कर्स्टन की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि कस्र्टन को भारतीय टीम के कोच पद पर बने रहना चाहिए। उल्लेखनीय है कि विश्व कप के बाद अब कर्स्टन की सेवाएं भारतीय टीम को नहीं मिल पाएंगी क्योंकि कर्स्टन का भारतीय टीम के साथ कार्यकाल अब खत्म हो चुका है। तेंदुलकर ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से मैं चाहूंगा कि कर्स्टन को अपना कार्य जारी रखना चाहिए लेकिन उनके साथ परिवार की प्रतिबद्धता है। मैं उनके निर्णय का आदर करता हूं। हमें उनकी कमी बहुत महसूस होगी।" तेंदुलकर ने कहा कि कर्स्टन एक मशीन की तरह कार्य करते हैं और वह टीम के सभी खिलाड़ियों पर मेहनत करते हैं। वानखेड़े स्टेडियम पर जीत के बारे में तेंदुलकर ने कहा कि यह जीत बहुत ही शानदार रही।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन, धोनी, कप्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com