विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

दिल्ली में खेले जाएंगे भारत-स्पेन के बीच डेविस कप मुकाबले

दिल्ली में खेले जाएंगे भारत-स्पेन के बीच डेविस कप मुकाबले
दक्षिण कोरिया को हराने के बाद भारतीय डेविस कप टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत और स्पेन के बीच टेनिस का विश्व कप माने जाने वाले डेविस कप मुकाबलों की मेजबानी दिल्ली को सौंपी गई. भारत डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ में 16-18 सितंबर के बीच दिल्ली लॉन टेनिस संघ स्टेडियम के हार्ड कोर्ट पर स्पेन का सामना करेगा.

अखिल भारतीय टेनिस संघ (डीएलटीए) के महासचिव भरत ओझा ने कहा कि इस समय जारी मॉनसूनी बारिश और एक अतिरिक्त ग्रास कोर्ट तैयार होने में लगने वाले समय को देखते हुए उन्होंने डीएलटीए को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है.

ओझा ने एक बयान में कहा, विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबलों की जरूरतों को देखते हुए तैयारी के लिए समय कम है. इसको देखते हुए फैसला लिया गया कि टूर्नामेंट उस जगह कराया जाए जो ऐसे मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हो, इसलिए मुकाबले दिल्ली लॉन टेनिस संघ के हार्ड कोर्ट पर खेले जाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविस कप, टेनिस, स्पेन, Davis Cup, Tennis, Spain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com