दिल्ली डाइनामोज का लोगो.
नयी दिल्ली:
दिल्ली डाइनामोज ने इंडियन सुपर लीग के आगामी सत्र के लिए 29 साल के मिडफील्डर पालिनहो डियास के साथ करार किया है जो क्लब के पहले विदेशी खिलाड़ी हैं.
डियास मिडफील्डर की भूमिका भी निभा सकते हैं. वह इससे पहले सिरी बी में जाइनविले से जुड़े थे.
ये भी पढ़ें: एफसी गोवा ने दिल्ली डाइनामोज को 2-0 से हराया
वीडियो: कश्मीर में पत्थरबाजी छोड़ लड़कियों ने अपनाई फुटबॉल
डाइनामोज के निदेशक रोहन शर्मा ने कहा, 'पालिन्हो का क्लब में स्वागत करके मैं काफी रोमांचित हूं. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके टीम से जुड़ने पर कोच उसे तुरंत पहचान लेता है और मुझे यकीन है कि वह हमारे डिफेंस को मजबूत करेगा. वह आईएसएल में अपनी छाप छोड़ेगा.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डियास मिडफील्डर की भूमिका भी निभा सकते हैं. वह इससे पहले सिरी बी में जाइनविले से जुड़े थे.
ये भी पढ़ें: एफसी गोवा ने दिल्ली डाइनामोज को 2-0 से हराया
वीडियो: कश्मीर में पत्थरबाजी छोड़ लड़कियों ने अपनाई फुटबॉल
डाइनामोज के निदेशक रोहन शर्मा ने कहा, 'पालिन्हो का क्लब में स्वागत करके मैं काफी रोमांचित हूं. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके टीम से जुड़ने पर कोच उसे तुरंत पहचान लेता है और मुझे यकीन है कि वह हमारे डिफेंस को मजबूत करेगा. वह आईएसएल में अपनी छाप छोड़ेगा.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं