दिल्ली डाइनामोज पर बढ़त पाने के बाद खुशी मनाते एफसी गोवा के खिलाड़ी (चित्र सौजन्य : आईएसएल)
मडगांव:
एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करते हुए फटोर्डा के नेहरू स्टेडियम में दिल्ली डाइनामोज को 2-0 से हरा दिया।
एफसी गोवा के लिए मैच के तीसरे ही मिनट में डाइनामोज के सौविक चक्रवर्ती ने आत्मघाती गोल किया, जबकि रेइनाल्डो डा क्रूज ओलिवेइरा (45 प्लस दो मिनट) ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल दागा।
डाइनामोज की टीम ने गेंद को अधिक समय कब्जे में रखा और उसे गोल करने में अधिक मौके भी मिले, लेकिन टीम के खिलाड़ी इनका फायदा नहीं उठा पाए, जबकि एफसी गोवा के गोलकीपर एलिंटन एंड्रेड ने कुछ अच्छे बचाव भी किए। दिल्ली की टीम ने पिछले सत्र में भी एफसी गोवा के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले गंवाए थे।
डाइनामोज की टीम हालांकि उस समय दुर्भाग्यशाली भी रही जब फ्लोरेंट मलाउदा का शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया। एफसी गोवा को अंतिम लम्हों में गोल करने का एक और मौका मिला, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई।
एफसी गोवा के लिए मैच के तीसरे ही मिनट में डाइनामोज के सौविक चक्रवर्ती ने आत्मघाती गोल किया, जबकि रेइनाल्डो डा क्रूज ओलिवेइरा (45 प्लस दो मिनट) ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल दागा।
डाइनामोज की टीम ने गेंद को अधिक समय कब्जे में रखा और उसे गोल करने में अधिक मौके भी मिले, लेकिन टीम के खिलाड़ी इनका फायदा नहीं उठा पाए, जबकि एफसी गोवा के गोलकीपर एलिंटन एंड्रेड ने कुछ अच्छे बचाव भी किए। दिल्ली की टीम ने पिछले सत्र में भी एफसी गोवा के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले गंवाए थे।
डाइनामोज की टीम हालांकि उस समय दुर्भाग्यशाली भी रही जब फ्लोरेंट मलाउदा का शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया। एफसी गोवा को अंतिम लम्हों में गोल करने का एक और मौका मिला, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंडियन सुपर लीग, आईएसएल 2015, फुटबॉल, एफसी गोवा, दिल्ली डाइनामोज, Indian Super League, ISL, Football, FC Goa, Delhi Dynamos