भारत की प्रतिभाशाली तीरंदाज दीपिका कुमारी और पुरुष रिकर्व टीम ने अंताल्या में चल रहे विश्व कप के दूसरे चरण में फाइनल में जगह बना ली।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                कोलकाता: 
                                        भारत की प्रतिभाशाली तीरंदाज दीपिका कुमारी और पुरुष रिकर्व टीम ने अंताल्या में चल रहे विश्व कप के दूसरे चरण में फाइनल में जगह बना ली।
महिला रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में दीपिका का सामना अब कोरिया की ली सुंग जिन से होगा। 18 बरस की दीपिका ने चीनी ताइपै की लिन चिया एन को सेमीफाइनल में 6-1 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में उसे जर्मनी की करीना विंटर को 6-0 से मात दी थी।
राहुल बनर्जी, जयंत तालुकदार और तरुणदीप राय की पुरुष रिकर्व टीम ने सेमीफाइनल में कोरिया को 225-224 अंक से शिकस्त दी। अब फाइनल में उनका सामना ब्रिटेन से होगा।
एल बोम्बाल्या देवी, सी स्वुरो और दीपिका कुमारी की महिला टीम क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे से 210-223 से हार गई।
महिला और पुरुष कंपाउंड तीरंदाज चौथे दौर में ही बाहर हो गए।
राष्ट्रीय कंपाउंड चैम्पियन राजस्थान के रजत चौहान क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के ब्रेडन जी से टाइब्रेकर में हार गए। पुरुष कंपाउंड टीम आठवें और महिला टीम छठे स्थान पर रही।
                                                                        
                                    
                                महिला रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में दीपिका का सामना अब कोरिया की ली सुंग जिन से होगा। 18 बरस की दीपिका ने चीनी ताइपै की लिन चिया एन को सेमीफाइनल में 6-1 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में उसे जर्मनी की करीना विंटर को 6-0 से मात दी थी।
राहुल बनर्जी, जयंत तालुकदार और तरुणदीप राय की पुरुष रिकर्व टीम ने सेमीफाइनल में कोरिया को 225-224 अंक से शिकस्त दी। अब फाइनल में उनका सामना ब्रिटेन से होगा।
एल बोम्बाल्या देवी, सी स्वुरो और दीपिका कुमारी की महिला टीम क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे से 210-223 से हार गई।
महिला और पुरुष कंपाउंड तीरंदाज चौथे दौर में ही बाहर हो गए।
राष्ट्रीय कंपाउंड चैम्पियन राजस्थान के रजत चौहान क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के ब्रेडन जी से टाइब्रेकर में हार गए। पुरुष कंपाउंड टीम आठवें और महिला टीम छठे स्थान पर रही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं