विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2017

डेविस कप : रामकुमार जीते लेकिन प्रजनेश हारे, भारत ने उजबेकिस्तान को 4-1 से दी शिकस्‍त

डेविस कप : रामकुमार जीते लेकिन प्रजनेश हारे, भारत ने उजबेकिस्तान को 4-1 से दी शिकस्‍त
उलट एकल में रामकुमार रामनाथन में फिर भारत के लिए जीत हासिल की (फाइल फोटो)
बेंगलुरू: भारत ने डेविस कप एशिया-ओसेनिया ग्रुप-1 सेकेंड राउंड मुकाबले में रविवार को उजबेकिस्तान को 4-1 से हरा दिया. रविवार को भारत को एक उलट एकल मुकाबले में हार मिली. इसके साथ भारत वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गया है। भारत को वर्ल्ड ग्रुप मैच अपने घर में सितंबर में खेलना है. रविवार को रामकुमार रामनाथन ने सांजार फेजीव को सीधे सेटों में हराते हुए भारत को 4-0 की बढ़त दिला दी थी लेकिन प्रजनेश गुनेश्वरम को दूसरे उलट एक मुकाबले में हार मिली.

प्रजनेश गुनेश्वरम को उजबेक खिलाड़ी तेमुर इस्मैलोव ने 7-5, 6-3 से हराया. यह मैच 70 मिनट चला. इससे पहले, रामनाथन ने 22 साल के उजबेक खिलाड़ी को लगभग एक घंटे तक चले मुकाबले में 6-3, 6-2 से हराया था. भारतीय खिलाड़ियों ने पांच में चार मैच जीत लिए हैं। भारत ने इसके साथ ही वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी की जोड़ी ने फारुख दुस्तोव और सांजार फेजीव को युगल वर्ग के मुकाबले में शनिवार को 6-2, 6-4, 6-1 से मात दी थी. इससे पहले शुक्रवार को रामानाथ के अलावा प्रजनेश गुनेश्वरम ने अपनी अपने एकल वर्ग के मुकाबले में जीत हासिल की थी और भारत को 2-0 से बढ़त दिलाई थी। इस मैच में रामकुमार ने तेमूर इस्मेलोव को 6-2, 5-7, 6-2, 7-5 से और प्रजनेश ने फेजीव को 7-5, 3-6, 6-3, 6-4 से मात दी थी. भारत ने शुक्रवार को 2-0 से बढ़त ली थी और इसके बाद शनिवार को युगल वर्ग का मैच जीतने पर वह 3-0 से आगे हो गया. रामानाथन की जीत ने भारत को 4-0 से बढ़त दिला दी. एकल वर्ग में फेजीव के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत के लिए उन्हें अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com