एलिस्टेयर कुक छह रन से तिहरा शतक चूकने से भले ही निराश हों, लेकिन उन्होंने कहा कि वह भारत के खिलाफ 294 रन बनाने से रोमांचित हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बर्मिंघम:
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक छह रन से तिहरा शतक चूकने से भले ही निराश हों, लेकिन उन्होंने कहा कि वह तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ 294 रन बनाने से रोमांचित हैं। कुक के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के पहली पारी के 224 रन के जवाब में 7 विकेट पर 710 रन बनाकर पारी घोषित की। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, 13 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद 300 रन बनाने का मौका मिला था। जब आप ऐसा नहीं कर पाते हो, तो थोड़ा दुख होता है, लेकिन मैं छह रन के लिए निराश होने की जगह 294 रन बनाने से अधिक रोमांचित हूं। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 35 रन पर एक विकेट गंवा दिया है और इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है। लेकिन कुक ने कहा कि वे चीजों को हल्के में लेने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, अब भी काफी कड़ी मेहनत करनी है। लेकिन अगर हम धैर्य रखें और अपनी क्षमता के मुताबिक गेंदबाजी करें, तो भारत पर काफी दबाव डाल सकते हैं। कुक ने कहा, हम प्रबल दावेदार हैं, लेकिन इससे आप जीत नहीं जाते। विकेट अब भी काफी अच्छा खेल रही है। आपने देखा कि लोग इस पर जमकर बल्लेबाजी कर सकते हैं, इसलिए यह इतनी भी बुरी नहीं है। लेकिन अगर हम अपने बेसिक्स सही रखेंगे, तो मुझे पूरा भरोसा है कि दो दिन में नौ मौके बनाने में सफल रहेंगे। इंग्लैंड के बल्लेबाज शुक्रवार को तेजी से रन बनाने में विफल रहे, जिसका ठीकरा कुक ने धीमे विकेट पर फोड़ा। उन्होंने कहा, पुरानी गेंद पर रन बनाना काफी मुश्किल था। रक्षात्मक क्षेत्ररक्षण लगाया गया था और पिच के धीमा होने के कारण दबदबा बनाना आसान नहीं था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बर्मिंघम टेस्ट, इंग्लैंड, भारत, एलिस्टेयर कुक