महिला हॉकी टीम का फाइल फोटो
- पिछले मैच में मिली थी स्तब्धकारी हार
- कप्तान रानी रामपाल का शानदार प्रदर्शन
- गुरजीत कौर और लालरेमिसियामी ने भी किया गोल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोल्ड कोस्ट:
भारतीय महिला हॉकी टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को पूल-ए के अपने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए मलेशिया को 4-1 से धो दिया. वीरवार को ही भारतीय वीमेन टीम को तब जोर का झटका लगा था, जब हॉकी की दुनिया में अनजान से देश वेल्स ने उसे 3-2 से हरा दिया था. भारत के लिए कप्तान रानी रामपाल ने जीत में आगे बढ़कर भूमिका निभाई.
वास्तव में वेल्स के हाथों मिली यह हार भारतीय हॉकी प्रेमियों के लिए बहुत ही स्तब्धकारी थी. सभी इस हार के बाद यह चर्चा कर रहे थे कि आखिरकार कोच हरेंद्र सिंह के दावे और हालिया समय में इतनी कड़ी मेहनत के बाद भारत वेल्स जैसे देश से कैेस हार सकता है. बहरहाल, इस बार महिला हॉकी टीम ने दूसरे मैच में अपने प्रशंसको की निराशा को खुशी में तब्दील कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2018: मीराबाई चानू बनीं भारतीय वेटलिफ्टिंग की 'पोस्टर गर्ल', कुंजारानी रही हैं प्रेरणा
मलेशिया के लिए नूरानी राशिद ने 38वें मिनट में गोल किया. भारत को इन खेलों के पहले दिन गुरुवार को अपने पहले मैच में वेल्स से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था
VIDEO: कुछ दिन पहले ही भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने एनडीटीवी से बात की थी. सुन लीजिए.
भारत के लिए गुरजीत कौर ने छठे और 39वें, रानी रामपाल ने 55वें मिनट और 59वें मिनट में लालरेमिसियामी ने गोल किए.
FT. The Indian Eves put on a dominating show in their second match of the @GC2018 Commonwealth Games in Australia on 6th April, as an imposing performance showed off their ability to take full control of a game.#IndiaKaGame #HallaHockeyKa #INDvMAS #GC2018 pic.twitter.com/kHzw8gnTEl
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 6, 2018
वास्तव में वेल्स के हाथों मिली यह हार भारतीय हॉकी प्रेमियों के लिए बहुत ही स्तब्धकारी थी. सभी इस हार के बाद यह चर्चा कर रहे थे कि आखिरकार कोच हरेंद्र सिंह के दावे और हालिया समय में इतनी कड़ी मेहनत के बाद भारत वेल्स जैसे देश से कैेस हार सकता है. बहरहाल, इस बार महिला हॉकी टीम ने दूसरे मैच में अपने प्रशंसको की निराशा को खुशी में तब्दील कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2018: मीराबाई चानू बनीं भारतीय वेटलिफ्टिंग की 'पोस्टर गर्ल', कुंजारानी रही हैं प्रेरणा
मलेशिया के लिए नूरानी राशिद ने 38वें मिनट में गोल किया. भारत को इन खेलों के पहले दिन गुरुवार को अपने पहले मैच में वेल्स से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था
VIDEO: कुछ दिन पहले ही भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने एनडीटीवी से बात की थी. सुन लीजिए.
भारत के लिए गुरजीत कौर ने छठे और 39वें, रानी रामपाल ने 55वें मिनट और 59वें मिनट में लालरेमिसियामी ने गोल किए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं