सीम पूनिया और नवजीत ढिल्लन
- ऑस्ट्रेलिया की डानी स्टीवंस ने रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता
- बीस साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा स्टीवंस ने
- न्यूजीलैंड की बेट्रिस रोइनी 1998 में बनाया था रिकॉर्ड
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोल्ड कोस्ट:
भारत की अनुभवी चक्का फेंक एथलीट सीमा पूनिया ने जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आठवें दिन वीरवार को रजत पदक अपने नाम किया. इसके अलावा, इसी स्पर्धा में भारत की एक अन्य एथलीट नवजीत ढिल्लन ने कांस्य पदक अपने नाम किया है. स्वर्ण पदक ऑस्ट्रेलिया की डानी स्टीवंस ने जीता. स्टीवंस ने 20 साल पुराना गेम रिकार्ड तोड़ते हुए सोना अपने नाम किया. सीमा ने शानदार शुरुआत की और पहले ही प्रयास में 60.41 मीटर की दूरी तय की. हालांकि इसके बाद, उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई. सीमा ने दूसरे प्रयास में 59.97 मीटर की दूरी तय की.
यह भी पढ़ें: CWG 2018: इस बेहतरीन स्कोर और हैट्रिक के साथ सुशील कुमार ने जीता स्वर्ण पदक
चौथे प्रयास में सुधार करते हुए नवजीत ने 56.22 मीटर तक चक्का फेंका जबकि पांचवें प्रयास में वह केवल 54.09 मीटर की ही दूरी तय कर पाई. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि न्यूजीलैंड की सोसितीना हाकेई कांस्य पदक पर कब्जा करेंगी लेकिन अंतिम प्रयास में वह सिर्फ 56.96 मीटर की दूरी तय कर पाई जबकि नवजीत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57.43 मीटर की दूरी तय करके कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.
VIDEO: खेल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
इससे पहले, स्टीवंस ने 68.26 मीटर का शानदार प्रदर्शन करते हुए सोना जीता. उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों का 20 साल पुराना गेम रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. न्यूजीलैंड की बेट्रिस रोइनी लियुआ ने 20 सितम्बर, 1998 में कुआलालम्पुर में 65.92 मीटर तक चक्का फेंक राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे स्टीवंस ने तोड़ दिया.
उनका तीसरा प्रयास असफल रहा, लेकिन चौथे प्रयास में उन्होंने 58.54 मीटर तक चक्का फेंका. सीमा के प्रदर्शन में उथल-पुथल जारी रही और उनका पांचवां प्रयास भी असफल रहा. आखिरी कोशिश में यही देखना बाकी था कि क्या वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास को पार कर पाएंगी. लेकिन ऐसा नहीं ही हुआ. वैसे भी उनके और गोल्ड जीतने वाली स्टीवंस के बीच अंतर बहुत ही ज्यादा था. दूसरी तरफ, भारत की नवजीत ढिल्लन की शुरुआत निराशाजनक रही. उन्होंने पहले प्रयास में केवल 55.61 मीटर की दूरी तय की और दूसरे एवं तीसरे प्रयास में वह असफल रही.India grabbed its first two medals in Athletics after Seema Punia bagged a Silver and Navjeet Dhillon a Bronze in the Women's Discus Throw finals.#GC2018 #GC2018Athletics #ShareTheDream pic.twitter.com/OngOKX7vG6
— IOS India (@iosindiaoff) April 12, 2018
यह भी पढ़ें: CWG 2018: इस बेहतरीन स्कोर और हैट्रिक के साथ सुशील कुमार ने जीता स्वर्ण पदक
चौथे प्रयास में सुधार करते हुए नवजीत ने 56.22 मीटर तक चक्का फेंका जबकि पांचवें प्रयास में वह केवल 54.09 मीटर की ही दूरी तय कर पाई. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि न्यूजीलैंड की सोसितीना हाकेई कांस्य पदक पर कब्जा करेंगी लेकिन अंतिम प्रयास में वह सिर्फ 56.96 मीटर की दूरी तय कर पाई जबकि नवजीत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57.43 मीटर की दूरी तय करके कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.
VIDEO: खेल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
इससे पहले, स्टीवंस ने 68.26 मीटर का शानदार प्रदर्शन करते हुए सोना जीता. उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों का 20 साल पुराना गेम रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. न्यूजीलैंड की बेट्रिस रोइनी लियुआ ने 20 सितम्बर, 1998 में कुआलालम्पुर में 65.92 मीटर तक चक्का फेंक राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे स्टीवंस ने तोड़ दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं