सानिया और यारोस्लावा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर डब्ल्यूटीए हार्ड कोर्ट सिटी ओपन टूर्नामेंट का युगल खिताब जीत लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कॉलेज पार्क:
भारत की सानिया मिर्जा और रूस की यारोस्लावा श्वेदोवा की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर डब्ल्यूटीए हार्ड कोर्ट सिटी ओपन टूर्नामेंट का युगल खिताब जीत लिया है। सानिया और श्वेदोवा ने रविवार को खेले गए महिलाओं की युगल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में बेलारूस की ओल्गा गोवारत्सोवा और रूस की आला कुर्दियावत्सेवा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। 22,0000 डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सानिया और श्वेदोवा ने शनिवार को इजराइल की शहर पीर और अमेरिका की स्लोआन स्टीफंस की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-1 से पराजित किया था। इस मुकाबले में पीर और स्टीफंस की जोड़ी केवल एक गेम ही जीत पाई थी। सानिया और श्वेदोवा की जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी बी.कोपरा और ए.मोहम्मद की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-1, 6-2 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने अमेरिका की ली-वाटर्स और मॉल्टन-लेवी की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 6-3, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उल्लेखनीय है कि एकल स्पर्धा में सानिया की चुनौती पहले दौर में ही खत्म हो चुकी थी।