भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी वेस्टर्न एंड साउदर्न टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुषों के युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सिनसिनाटी:
भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी वेस्टर्न एंड साउदर्न टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुषों के युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिला क्योंकि चेक गणराज्य के थॉम बेरडिक और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने मुकाबले से हटने का फैसला किया। बेरडिक ने एकल मुकाबलों में दो बार के चैम्पियन रोजर फेडरर को 6-2, 7-6 (3) से पराजित किया था लेकिन वह कंधे की चोट के कारण युगल मुकाबले में नहीं खेल सके। अगले दौर में पेस और भूपति का सामना मौजूदा चैम्पियन ब्रायन बंधुओं से भिड़ेंगे। बॉब और माइक ब्रायन ने क्वार्टर फाइनल में मारिस्वेज फ्रीस्टेनबर्ग और मार्सिन मैटकोवस्की को जोड़ी को 7-6 (5), 7-6 (3) से हराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सिनसिनाटी ओपन, पेस, भूपति, सेमीफाइनल