विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2011

चीन से बहुत पीछे है भारतीय फुटबॉल : हाटन

हाटन ने कहा, भारत में अभ्यास के लिए एक भी अच्छा मैदान नहीं है। पूरे देश में एक ही स्टेडियम है जो विश्व कप क्वालीफायर कराने लायक है।'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दोहा: भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बाब हाटन ने सोमवार को कहा कि खेल के विकास के मामले में भारत अभी चीन से काफी पीछे है। 2006 से भारतीय टीम के कोच हाटन 1997 और 1999 में चीन के साथ थे। यह पूछने पर कि भारतीय फुटबॉल चीन से पीछे क्यों रह गया, हाटन ने कहा, भारत में अभ्यास के लिए एक भी अच्छा मैदान नहीं है। पूरे देश में एक ही स्टेडियम है जो विश्व कप क्वालीफायर कराने लायक है और वह चेन्नई का एथलेटिक्स स्टेडियम है। उन्होंने कहा, चीन में शानदार सुविधायें हैं। अकेले शंघाई में जितनी सुविधायें हैं, उतनी पूरी भारत में नहीं। बुनियादी ढांचा और विकास कार्यक्रम नहीं होने पर तरक्की नहीं हो सकती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, भारत, फुटबॉल, हाटन, China, India, Football, Houton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com