अनुभवी खिलाड़ी अर्जन रोबेन द्वारा अंतिम मिनट में किए गए बेहतरीन गोल की मदद से जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख ने अपने ही देश के क्लब बोरूसिया डार्टमंडल को खिताबी मुकाबले में 2-1 से हराकर चैंपियंस लीग खिताब पर कब्जा किया।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                लंदन: 
                                        अनुभवी खिलाड़ी अर्जन रोबेन द्वारा अंतिम मिनट में किए गए बेहतरीन गोल की मदद से जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख ने अपने ही देश के क्लब बोरूसिया डार्टमंडल को शनिवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में 2-1 से हराकर चैंपियंस लीग खिताब पर कब्जा किया।
तीन साल के इंतजार के बाद बायर्न को चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ है। बायर्न ने पांचवीं बार खिताब जीता है। बीते साल वह इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के हाथों अपने घरेलू मैदान पर हुए खिताबी मुकाबले में हार गया था।
बायर्न को वर्षों से अपनी सेवाएं देते आ रहे रोबेन ने स्टॉपेज टाइम से एक मिनट पहले गोल किया। इस गोल में फ्रैंक रिबेरी ने रोबेन की मदद की। रोबेन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। रोबेन ने इससे पहले 60वें मिनट में अपने साथी मारियो मैंदुजिक के लिए शानदार मूव बनाया था, जिस पर गोल करके मैंदुजिक ने अपनी टीम को 1-0 से आगे किया था।
इसके आठ मिनट बाद हालांकि डार्टमंड के इलाके गुंदोगन ने पेनाल्टी के जरिये गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया था। बायर्न 2010 और 2012 में उपविजेता रहा था। 2012 में उसे चेल्सी ने फाइनल में हराया था, जबकि 2010 में उसे इंटर मिलान के हाथों मात खानी पड़ी थी, लेकिन इस साल बायर्न ने यह मौका अपने हाथ से जाने नहीं दिया।
दूसरी ओर, डार्टमंड ने 1997 में अपना पहला चैंपियंस लीग खिताब जीता था। वैसे जीत चाहें जिस भी टीम की हुई हो, लेकिन इस साल चैंपियंस लीग के माध्यम से जर्मनी का क्लब फुटबॉल जीत गया। जानकारों का कहना है कि दोनों टीमों से कुल 12 जर्मन खिलाड़ी फाइनल में खेले और इस लिहाज से तो यह मानकर चलना चाहिए कि अगले साल होने वाले विश्व कप में जर्मनी मौजूदा विश्व चैंपियन स्पेन को कड़ी टक्कर देगा।
                                                                        
                                    
                                तीन साल के इंतजार के बाद बायर्न को चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ है। बायर्न ने पांचवीं बार खिताब जीता है। बीते साल वह इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के हाथों अपने घरेलू मैदान पर हुए खिताबी मुकाबले में हार गया था।
बायर्न को वर्षों से अपनी सेवाएं देते आ रहे रोबेन ने स्टॉपेज टाइम से एक मिनट पहले गोल किया। इस गोल में फ्रैंक रिबेरी ने रोबेन की मदद की। रोबेन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। रोबेन ने इससे पहले 60वें मिनट में अपने साथी मारियो मैंदुजिक के लिए शानदार मूव बनाया था, जिस पर गोल करके मैंदुजिक ने अपनी टीम को 1-0 से आगे किया था।
इसके आठ मिनट बाद हालांकि डार्टमंड के इलाके गुंदोगन ने पेनाल्टी के जरिये गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया था। बायर्न 2010 और 2012 में उपविजेता रहा था। 2012 में उसे चेल्सी ने फाइनल में हराया था, जबकि 2010 में उसे इंटर मिलान के हाथों मात खानी पड़ी थी, लेकिन इस साल बायर्न ने यह मौका अपने हाथ से जाने नहीं दिया।
दूसरी ओर, डार्टमंड ने 1997 में अपना पहला चैंपियंस लीग खिताब जीता था। वैसे जीत चाहें जिस भी टीम की हुई हो, लेकिन इस साल चैंपियंस लीग के माध्यम से जर्मनी का क्लब फुटबॉल जीत गया। जानकारों का कहना है कि दोनों टीमों से कुल 12 जर्मन खिलाड़ी फाइनल में खेले और इस लिहाज से तो यह मानकर चलना चाहिए कि अगले साल होने वाले विश्व कप में जर्मनी मौजूदा विश्व चैंपियन स्पेन को कड़ी टक्कर देगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं