प्रतीकात्मक फोटो
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मैनचेस्टर: 
                                        केविड डि ब्रूनी के 76वें मिनट में दागे गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने पेरिस सेंट जर्मेन को 1-0 से हराकर पहली बार चैम्पियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। पेरिस में एक हफ्ते पहले दोनों टीमों ने पहले चरण का मुकाबला 2-2 से ड्रा खेला था जिसके बाद मैनचेस्टर सिटी ने कुल 3-2 के स्कोर से जीत दर्ज की।
मैनचेस्टर सिटी को पहले हाफ में पेनल्टी भी मिली थी लेकिन सर्जियो एगुएरो के शाट को पीएसजी के गोलकीपर केविन ट्रैप ने नाकाम कर दिया। केविन ने हालांकि दूसरे गोल में मेजबान टीम को बढ़त दिलाई जो निर्णायक गोल साबित हुआ।
                                                                        
                                    
                                मैनचेस्टर सिटी को पहले हाफ में पेनल्टी भी मिली थी लेकिन सर्जियो एगुएरो के शाट को पीएसजी के गोलकीपर केविन ट्रैप ने नाकाम कर दिया। केविन ने हालांकि दूसरे गोल में मेजबान टीम को बढ़त दिलाई जो निर्णायक गोल साबित हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        चैम्पियंस लीग  फुटबॉल टूर्नामेंट, केविड डे ब्रूनी, मैनचेस्टर सिटी, सेमीफाइनल, Champions League Football Tournament, Kavid De Bruni, Manchester City, Semis