विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2013

ताजा 100 मीटर रैंकिंग में बोल्ट से आगे निकले इंग्लैंड के डसॉलू

इंग्लैंड के फर्राटा धावक जेम्स डसॉलू ने बर्मिंघम सैंसबरी ब्रिटिश चैम्पियनशिप में 100 मीटर स्पर्धा में इस वर्ष उसेन बोल्ट से तेज दौड़ते हुए 9.91 सेकंड का समय निकाला। विश्व रिकॉर्डधारी बोल्ट इस वर्ष 100 मीटर स्पर्धा में 9.94 सेकंड का सबसे तेज समय निकाल सके
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बर्मिंघम: इंग्लैंड के फर्राटा धावक जेम्स डसॉलू ने बर्मिंघम सैंसबरी ब्रिटिश चैम्पियनशिप में 100 मीटर स्पर्धा में इस वर्ष उसेन बोल्ट से तेज दौड़ते हुए 9.91 सेकंड का समय निकाला। विश्व रिकॉर्डधारी बोल्ट इस वर्ष 100 मीटर स्पर्धा में 9.94 सेकंड का सबसे तेज समय निकाल सके हैं।

इस वर्ष की रैंकिंग में डसॉलू अब टायसन गे, असाफा पावेल एवं जस्टिन गैटलिन के बाद चौथे स्थान पर हैं, जबकि बोल्ट उनसे पीछे पांचवें स्थान पर हैं।

इसके अलावा डसॉलू इंग्लैंड के इतिहास में सबसे तेज दौड़ने वाले दूसरे फर्राटा धावक बन गए हैं। उनसे आगे लिनफोर्ड क्रिस्टी हैं, जिन्होंने स्टटगार्ट में हुए विश्व चैम्पियनशिप में 1993 में 100 मीटर स्पर्धा 9.87 सेकंड में पूरी की थी।

ब्रिटिश समाचार पत्र 'द गार्डियन' ने डसॉलू के हवाले से कहा, "इस जादुई आंकड़े से अंतत: ऊपर निकलना सच में सुखद है तथा इंग्लैंड की धरती पर अपने घरेलू दर्शकों की उपस्थिति में इस उपलब्धि के मायने ही अलग हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
100 मीटर दौ़ड़, जेम्स डसाउलू, उसैन बोल्ट, रिकॉर्ड, British Athelete, James Dasaolu, Usain Bolt, 100 Mt Race Timings
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com