विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2013

फीफा रैंकिंग में ब्राजील ने लगाई छलांग, भारत एक पायदान बढ़ा

फीफा रैंकिंग में ब्राजील ने लगाई छलांग, भारत एक पायदान बढ़ा
ब्राजील अपनी सबसे खराब रैंकिंग 22वें स्थान पर खिसक गया था, लेकिन कन्फेडरेशन कप जीतने के बाद अब वह 13 पायदान की लंबी छलांग लगाकर नौवें स्थान पर काबिज हो गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: लगातार तीसरी बार कन्फेडरेशन कप जीतकर अगले साल होने वाले विश्वकप के लिए अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश करने वाला ब्राजील इस खिताबी जीत से फीफा विश्व रैंकिंग में फिर शीर्ष 10 में शामिल हो गया है।

ताजा विश्व रैंकिंग में भारत को भी एक पायदान का फायदा हुआ है। ब्राजील अपनी सबसे खराब रैंकिंग 22वें स्थान पर खिसक गया था, लेकिन अब वह 13 पायदान की लंबी छलांग लगाकर नौवें स्थान पर काबिज हो गया है। ब्राजील की रैंकिंग में यह सुधार कन्फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन के कारण हुआ है। उसने फाइनल में स्पेन को 3-0 से हराया था।

इस बीच, भारत की रैंकिंग में भी एक पायदान का सुधार हुआ है और वह अब 146वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत के कुल 178 अंक हैं और वह एशियाई फुटबॉल परिसंघ के देशों में 25वें स्थान पर है। एएफसी के अंतर्गत आने वाले देशों में जापान (37वें) पांच स्थान खिसकने के बावजूद पहले स्थान पर है।

जापान के अलावा केवल ऑस्ट्रेलिया (40) और कोरिया (43) ही एशियाई परिसंघ से शीर्ष 50 में शामिल हैं। दक्षिण एशियाई देशों में भारत के बाद बांग्लादेश (152), मालदीव (154), पाकिस्तान (167), नेपाल (169) और श्रीलंका (171) का नंबर आता है। स्पेन कन्फेडरेशन कप का फाइनल हारने के बावजूद शीर्ष पर बना हुआ है। जर्मनी दूसरे स्थान पर है, जबकि कोलंबिया चार पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। अर्जेंटीना एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फीफा, फुटबॉल रैंकिंग, ब्राजील, कन्फेडरेशन कप, FIFA, Football Ranking, Brazil, Confederations Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com