विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

कोपा अमेरिका फुटबॉल : रैफरी की गलती ब्राजील को भारी पड़ी, पेरू से हारकर हुआ बाहर

कोपा अमेरिका फुटबॉल : रैफरी की गलती ब्राजील को भारी पड़ी, पेरू से हारकर हुआ बाहर
75वें मिनट में राउल रूइदियाज ने पेरू के लिए विजयी गोल दागा जो विवाद का कारण बना।
फाक्सबोरो: कोपा अमेरिका फुटबॉल उस समय विवादों से घिर गया जब रैफरी की गलती के कारण ब्राजील की शक्तिशाली टीम को पेरू के हाथों 0-1 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। यह हार 1987 के बाद ब्राजील का सबसे खराब प्रदर्शन है जब आखिरी बार वह ग्रुप चरण से आगे नहीं जा सका था।

ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये ड्रॉ की जरूरत थी और हूटर से 15 मिनट पहले तक वह इसकी ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन राउल रूइदियाज ने एंडी पोलो के क्रास पर पेरू के लिये गोल दाग दिया। ऐसा लग रहा था कि उसने गोल करने में हाथ का इस्तेमाल किया लेकिन उरुग्वे के रैफरी आंद्रेस कुन्हा ने गोल का इशारा किया।
 
जीत का जश्‍न मनाते हुए पेरू के खिलाड़ी। दायीं ओर हार के बाद निराश ब्राजील के खिलाड़ी।

ब्राजील के खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया लेकिन चौथे अधिकारी से सलाह के बाद भी रैफरी ने गोल बरकरार रखा । कैमरे के अनेक कोणों से साफ दिख रहा था कि आंद्रेस ने गोल के दौरान अपने हाथ का इस्तेमाल किया।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोपा अमेरिका फुटबॉल, ब्राजील, पेरू, रैफरी, आंद्रेस कुन्हा, राउल रूइदियाज, Copa America, Brazil, Peru, Raul Ruidiaz, Referee Andres Cunha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com