चोटिल बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट के स्थान पर शामिल किए गए बल्लेबाज रवि बोपारा दो वर्ष बाद मिले मौके को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
चोटिल बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट के स्थान पर इंग्लिश टीम में तीसरे टेस्ट मैच के लिए शामिल किए गए मध्यक्रम के बल्लेबाज रवि बोपारा दो वर्ष बाद मिले मौके को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला बुधवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा। ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय ट्रॉट अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे। बोपारा ने अपना अंतिम टेस्ट मैच अगस्त 2009 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 'स्काई स्पोर्ट्स' के मुताबिक बोपारा ने कहा, "मेरे लिए यह एक अच्छा मौका है। टेस्ट टीम में शामिल होकर मैं बहुत खुश हूं। मैं इस टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं और इस मौके का फायदा उठाना चाहता हूं।" श्रीलंका के खिलाफ 2007 में कैंडी में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले बोपारा इंग्लैंड के लिए अब तक 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिनमें तीन शतकों के साथ उन्होंने 502 रन बनाए हैं। बोपारा ने कहा, "हम विश्व की नम्बर एक टेस्ट टीम नहीं हैं लेकिन हमारा लक्ष्य शीर्ष पर पहुंचना है। हमारी टीम ने पिछले दो टेस्ट मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने अब तक अपना काम बखूबी निभाया है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रवि बोपारा, मौका, इंग्लैंड, भारत