महेश भूपति और लिएंडर पेस अपने जोड़ीदारों के साथ जीत दर्ज कर तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के मिश्रित युगल स्पर्धा के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और लिएंडर पेस अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ जीत दर्ज कर वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के मिश्रित युगल स्पर्धा के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। सोमदेव देवमर्बन और उनके जापानी जोड़ीदार केई निशिकोरी को पुरुष वर्ग की युगल स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा है। भूपति और उनकी रूसी जोड़ीदार एलीना वेसनीना ने सोमवार को खेले गए मिश्रित युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी स्टीफन हस और अनास्तासिया रोडिओनोवा को 6-2, 7-6(7-3) से पराजित किया। पेस और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी ने मिश्रित युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में नीदरलैंड्स के रोजिएर वासन और पोलैंड की अलीसजा रोसोल्सका की जोड़ी को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। दूसरी ओर, सोमदेव और निशिकोरी की जोड़ी को सोमवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी ने 6-3, 6-4, 7-6(7-5) से पराजित कर दिया। इससे पहले, सोमदेव और निशिकोरी की जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी के रेनर शटलर और एलेक्जेंडर वास्के की जोड़ी को 6-7(3-7), 6-3, 6-2 से शिकस्त दी थी। उल्लेखनीय है कि पेस और भूपति की जोड़ी पुरुष युगल स्पर्धा से पहले ही बाहर हो चुकी है। इसके अलावा सोमदेव का एकल वर्ग में पहले ही अभियान खत्म हो चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विम्बलडन, तीसरा दौर, महेश भूपति, लिएंडर पेस