विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2012

टूट गई भूपति-बोपन्ना की जोड़ी, नए साथियों के नाम का किया ऐलान

टूट गई भूपति-बोपन्ना की जोड़ी, नए साथियों के नाम का किया ऐलान
रोहन बोपन्ना अगले एटीपी सत्र में अमेरिका के राजीव राम के साथ खेलेंगे जबकि महेश भूपति के जोड़ीदार कनाडा के डेनियल नेस्टर होंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: रोहन बोपन्ना अगले एटीपी सत्र में अमेरिका के राजीव राम के साथ खेलेंगे जबकि महेश भूपति के जोड़ीदार कनाडा के डेनियल नेस्टर होंगे।

यह कदम भूपति और बोपन्ना के अलग खेलने के फैसले के बाद उठाया गया है। बोपन्ना का प्रबंधन देखने वाली फर्म प्ले राइट की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘रोहन और राजीव ने कुछ महीने पहले साथ खेलने का फैसला किया था। दोनों जबर्दस्त सर्विस गेम खेलते हैं और एक दूसरे की शैली के पूरक हो सकते हैं।’’ बोपन्ना ने भूपति के साथ दुबई और पेरिस में खिताब जीते जबकि लंदन मास्टर्स में उपविजेता रहे। वह इस साल मार्च की करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंकिंग पर भी पहुंचे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 2012 में लंदन ओलिंपिक पर फोकस करते हुए महेश के साथ खेला। अब ओलिंपिक हो चुके हैं और मुझे एटीपी सर्किट पर ध्यान केंद्रित करना है लिहाजा मैं मजबूत और लंबी चलने वाली साझेदारी चाहता हूं।’’ राजीव और बोपन्ना ने 2008 ऑस्ट्रेलियाई ओपन साथ में खेला था और प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Word Tour Tennis, Mahesh Bhupati, Rohan Bopanna, वर्ल्ड टूर टेनिस, महेश भूपति, रोहन बोपन्ना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com