भारत के अनुभवी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को एटीपी एबीएन एमरो वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रोटेरडम:
भारत के अनुभवी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को एटीपी एबीएन एमरो वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को खेले गए युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस के एलेक्स बोगोमोलोव जूनियर और बेल्जियम के डिक नोरमैन की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-6 से पराजित कर दिया।
पहला सेट 4-6 से हारने के बाद भूपति और बोपन्ना ने अगले सेट में जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम किया लेकिन अगले सेट में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके।
पहला सेट 4-6 से हारने के बाद भूपति और बोपन्ना ने अगले सेट में जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम किया लेकिन अगले सेट में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं