विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2014

ऑस्ट्रेलियन ओपन : युकी-वीनस ने किया उलटफेर, पेस-स्टेपनेक भी अगले दौर में

ऑस्ट्रेलियन ओपन : युकी-वीनस ने किया उलटफेर, पेस-स्टेपनेक भी अगले दौर में
युकी भांबरी अपने जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ
मेलबर्न:

वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले युकी भांबरी और माइकल वीनस ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में जीन जुलियन रोजर और होरिया टेकाउ की 10वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर बड़ा उलटफेर किया, जबकि लिएंडर पेस और राडेक स्टेपनेक ने सीधे सेटों में आसान जीत दर्ज की।

युकी और वीनस ने हॉलैंड के जुलियन रोजर और रोमानिया के टेकाउ को दूसरे दौर में केवल 64 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया। पहली बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में भाग ले रहे युकी और वीनस पूरे मैच में एक बार भी ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचे, जब उनकी सर्विस टूटने की स्थिति बनती। इस बीच, उन्होंने दोनों सेटों में एक एक बार अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की सर्विस तोड़ी।

यदि युकी और वीनस इसी तरह की फॉर्म बरकरार रखते हैं, तो प्री क्वार्टर फाइनल में उनका सामना भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार स्टेपनेक से हो सकता है।

पेस और स्टेपनेक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले दौर में लुकास डलूही और लुकास रोसोल की चेक गणराज्य की जोड़ी पर 6-4, 6-1 से आसान जीत दर्ज की। यह मैच गुरुवार को होना था, लेकिन भीषण गर्मी के कारण इसे टाल दिया गया था। पेस और स्टेपनेक ने चेक गणराज्य की जोड़ी की चुनौती को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक घंटा 16 मिनट में जीत दर्ज की। उन्होंने सात ब्रेक प्वाइंट बचाए। उनका अगला मुकाबला इटली के डेनिली ब्रासिली और उक्रेन के अलेक्सांद्र डोलगोपोलोव से होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस, युकी भांबरी, लिएंडर पेस, माइकल वीनस, राडेक स्टेपनेक, Australian Open Tennis, Yuki Bhambri, Leander Paes, Michael Venus, Radek Stepanek
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com