विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया की एना इवानोविक ने भारी उलटफेर करते हुए मौजूदा चैम्पियन और शीर्ष वरीय अमेरिका की सेरेना विलियम्स को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल वर्ग से बाहर कर दिया है।
इवानोविक ने रविवार को खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में सेरेना को 4-6, 6-3, 6-3 से हराकर अंतिम-8 में जगह बना ली है। इस हार ने सेरेना का 18 ग्रैंड स्लैम जीतने का क्रिस एवर्ट और मार्टिना नवरातिलोवा के रिकार्ड की बराबरी करने से फिलहाल रोक दिया है।
सेरेना इससे पहले पांच बार यह खिताब जीत चुकी हैं और छठी बार खिताब के लिए प्रयासरत थीं। इस क्रम में उन्होंने पहला सेट जीतते हुए इसकी दावेदारी भी पेश की लेकिन इसके बाद वह लय में नहीं दिखीं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं।
जीत के बाद इवानोविक ने कहा, 'मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि मैं शानदार तरीके से खेली। मैं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती थी और इसमें सफल रही। पूरे मैच के दौरान खेल पर मेरा नियंत्रण बना रहा।'
सेरेना ने हार के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक रिकार्ड कायम किया। वह यहां 70वें एकल मैच में खेलीं। उन्होंने लिंडसे डेवनपोर्ट के 69 मैचों के रिकार्ड को पीछे छोड़ा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं