विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2014

ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दौर में हारे सोमदेव

ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दौर में हारे सोमदेव
मेलबर्न:

एकल वर्ग में भारत के एकमात्र झंडाबरदार सोमदेव देववर्मन को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दौर में हार मिली है। सोमदेव को मंगलवार को 26वें वरीय स्पेनिश खिलाड़ी फेलिसियानो लोपेज ने सीधे सेटों में पराजित किया।

गैर-वरीय सोमदेव ने हालांकि इस मुकाबले में अपनी संघर्षशक्ति दिखाई, लेकिन वह लोपेज से 4-6, 4-6, 6-7 (2) से हार गए। यह मैच दो घंटे 13 मिनट चला। बीते साल सोमदेव मेलबर्न पार्क में आयोजित साल के पहले ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में जगह बनाई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमदेव देववर्मन, ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस, Australian Open Tennis, Somdev Devvarman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com