वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन में शीर्ष-वरीय राफेल नडाल ने स्थानीय खिलाड़ी बर्नार्ड टोमिक के पहले सेट के बाद चोट के कारण मैच से हटने पर दूसरे दौर में जगह बना ली है, जबकि दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई के लेटन हेविट को भीषण गर्मी में चार घंटे से अधिक चले मुकाबले में इटली के आंद्रेयास सेप्पी के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बीच, तीन बार के उपविजेता एंडी मरे ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की, और जापान के गो सोएदा को पहले दौर में सीधे सेटों में हराया। महिला वर्ग में तीसरी-वरीय रूस की मारिया शारापोवा ने बेथानी माटेक सैंड्स पर सीधे सेटों में जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया, जबकि मौजूदा चैम्पियन बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।
स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने पहला सेट 6-4 से जीत लिया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बर्नार्ड टोमिक ने जांघ की चोट के कारण मैच से हटने का फैसला किया। टोमिक के मैच के बीच से हटने पर दर्शकों ने उनकी हूटिंग भी की। अब घुटने की चोट के कारण पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलने वाले राफेल नडाल अगले दौर में एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थनासी कोकिनाकिस से भिड़ेंगे।
उधर, दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई लेटन हेविट को 24वें-वरीय इटली के आंद्रेयास सेप्पी ने लगभग 42 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में पांच सेट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-3, 5-7, 5-7, 7-5 से हराया, जबकि तीन बार के उपविजेता एंडी मरे ने जीत के साथ शुरुआत करने के बाद कहा कि वह पीठ के ऑपरेशन के बाद 18 महीनों में पहली बार अपनी मूवमेंट में इतना सहज महसूस कर रहे हैं। विम्बलडन चैम्पियन मरे ने जापान के गो सोएदा को पहले दौर में 6-1, 6-1, 6-3 से हराया।
इस बीच, महिला एकल वर्ग में फ्रेंच ओपन, 2012 के बाद अपने पहले ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में जुटी तीसरी-वरीय रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने कंधे की चोट के बाद वापसी करते हुए अमेरिकी खिलाड़ी बेथानी माटेक सैंड्स को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया। हालांकि शारापोवा ने इस मैच में कई गलतियां कीं और उनकी सर्विस भी उस स्तर की नहीं थी, जिसके लिए वह मशहूर हैं।
उधर, मौजूदा चैम्पियन बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका भी महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। उन्होंने 91वीं-वरीय स्वीडन की जोहाना लार्सन को एक घंटे 46 मिनट तक चले मैच में 7-6, 6-2 से हराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं