भारत के महेश भूपति अपनी रूसी जोड़ीदार नादिया पेत्रोवा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
भारत के महेश भूपति अपनी रूसी जोड़ीदार नादिया पेत्रोवा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
भूपति और पेत्रोवा ने ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनेवा और हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर की जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराया।
भारत के लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ इस वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं।
भूपति और पेत्रोवा की पांचवीं वरीय जोड़ी का अगले दौर में स्लोवाकिया की कैटरीना श्रेबोतनिक और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक के साथ सामना होगा।
सानिया अपने अमेरिकी जोड़ीदार बॉब ब्रायन के साथ अमेरिका की अबिगेल स्पीयर्स और स्कॉट लिपस्काई की जोड़ी से भिड़ेंगी।
भूपति और पेत्रोवा ने ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनेवा और हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर की जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराया।
भारत के लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ इस वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं।
भूपति और पेत्रोवा की पांचवीं वरीय जोड़ी का अगले दौर में स्लोवाकिया की कैटरीना श्रेबोतनिक और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक के साथ सामना होगा।
सानिया अपने अमेरिकी जोड़ीदार बॉब ब्रायन के साथ अमेरिका की अबिगेल स्पीयर्स और स्कॉट लिपस्काई की जोड़ी से भिड़ेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं