हसी ने 91 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 108 रन बनाए जो फरवरी 2007 के बाद उनका पहला शतक है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मीरपुर:
माइकल हसी के शतक और शेन वाटसन के आक्रामक अर्धशतक की बदौलत मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बुधवार को बांग्लादेश को 66 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। हसी ने 91 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 108 रन बनाये जो फरवरी 2007 के बाद उनका पहला शतक है। वहीं सलामी बल्लेबाज वाटसन ने 40 गेंद में 72 रन बनाये जिसमें तीन छक्के और 11 चौके शामिल है जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 361 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम इमरूल कायेस :93:, महमूदुल्लाह :नाबाद 68: और शहरयार नफीस :60: के अर्धशतकों के बावजूद छह विकेट पर 295 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल जानसन ने 67 रन देकर तीन जबकि वाटसन ने 49 रन देकर दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश को तमीम इकबाल :93: और कायेस ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 43 रन जोड़कर बेहतरीन शुरूआत दिलाई लेकिन जानसन ने तमीम को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। कायेस को इसके बाद नफीस के रूप में भरोसेमंद साथी मिला जिसके साथ उन्होंने सिर्फ 26.2 ओवर में 136 रन की साझेदारी की। जेम्स पैटिनसन ने कायेस को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 95 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के मारे। जानसन ने इसके बाद नफीस को भी पवेलियन भेज दिया जिन्होंने 86 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जड़े। महमूदुल्लाह ने इसके बाद नाबाद 68 रन की पारी खेली लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था। इससे पहले आस्ट्रेलिया के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज हसी ने चौथे विकेट के लिये माइकल क्लार्क (47) के साथ 89 और मिशेल जानसन (24 गेंद में 41 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। हसी आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज शफीउल इस्लाम का शिकार हुए। पिछले मैच में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 185 रन की पारी खेलने वाले वाटसन ने रिकार्ड 15 छक्के लगाए थे। इस बार भी उनके आक्रामक खेल का बांग्लादेश के पास कोई जवाब नहीं था। ऑस्ट्रेलिया ने टास जीतकर आक्रामक शुरूआत की। वाटसन और कामचलाउ सलामी बल्लेबाज रिकी पोंटिंग :47: ने पहले विकेट के लिये सिर्फ 11.5 ओवर में 110 रन की साझेदारी की। वाटसन ने अपनी पारी की शुरूआत में ही शफीउल को एक ओवर में चार चौके लगाए। इसके बाद मिडविकेट पर स्पिनर साकिब अल हसन को छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। सिर्फ 25 गेंद में दो छक्कों और नौ चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा करने वाले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज 12वें ओवर में स्पिनर अब्दुर रज्जाक को स्वीप शाट लगाने के प्रयास में बोल्ड हो गए। पोंटिंग ने भी 50 गेंद की पारी में अच्छे शाट लगाए। वह रज्जाक की ही गेंद पर पगबाधा आउट हुए। रज्जाक ने 58 रन देकर तीन जबकि मुर्तजा ने 80 रन देकर तीन विकेट लिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं