विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2012

टेनिस : भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ियों की रैंकिंग में बदलाव नहीं

टेनिस : भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ियों की रैंकिंग में बदलाव नहीं
लिएंडर पेस सहित भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी नवीनतम एटीपी टेनिस रैंकिंग में अपनी पुरानी रैंकिंग पर बरकरार हैं। पेस नौवीं रैंकिंग के साथ भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी बने हुए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: लिएंडर पेस सहित भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी नवीनतम एटीपी टेनिस रैंकिंग में अपनी पुरानी रैंकिंग पर बरकरार हैं। पेस नौवीं रैंकिंग के साथ भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी बने हुए हैं। ओलिंपिक से पहले चयन विवाद के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए टीम से बाहर किए गए रोहन बोपन्ना और महेश भूपति क्रमश: 11 और 18 की अपनी पिछली रैंकिंग पर बरकरार हैं।

एकल वर्ग में युकी भांबरी एक स्थान के फायदे से 188वीं रैंकिंग के साथ भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं। विष्णुवर्धन तीन स्थान के फायदे के साथ 263वें नंबर पर हैं। इन दोनों को न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।

दूसरी तरफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग के युगल वर्ग में सानिया मिर्जा 18वीं रैंकिंग पर बरकरार है, लेकिन एकल रैंकिंग में उन्हें दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह 298वें पायदान पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ATP Tennis Rankings, Leander Paes, Mahesh Bhupathi, Sania Mirza, एटीपी रैंकिंग, लिएंडर पेस, महेश भूपति, सानिया मिर्जा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com