निशानेबाज श्वेता चौधरी ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक के साथ भारत को 17वें एशियाई खेलों में प्रतियोगिताओं के पहले दिन पहला पदक दिलाया। फरीदाबाद की निशानेबाज श्वेता शुरुआत से ही लय में दिखीं, जबकि उनकी साथी निशानेबाज हीना सिद्धू और मलाइका गोयल फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं।
दुनिया की 146वें नंबर की निशानेबाज श्वेता ने फाइनल में उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन किया। पहले तीन शॉट के बाद वह शीर्ष पर चल रही थीं, लेकिन बाद में वह छठे स्थान पर खिसक गईं। यह भारतीय निशानेबाज हालांकि अंत में तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रही।
श्वेता और चीन की झाउ के बीच कांस्य पदक के लिए शूट ऑफ हुआ, जिसमें भारतीय निशानेबाज 10.7 अंक के साथ विरोधी निशानेबाज को पछाड़ने में सफल रही। चीन की झांग मेंगयुआन ने स्वर्ण, जबकि कोरिया की जुंग जीहेई ने रजत पदक जीता।
चीन की महिला निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता। फिलहाल चीन उम्मीद के मुताबिक तीन स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर चल रहा है, जबकि भारत एक कांस्य पदक के साथ पांचवें स्थान पर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं