बजरंग पूनिया ने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है.
नई दिल्ली:
एशियन गेम्स में पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 65 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में जापान के दाइची ताकातानी को 11-8 से मात दे इस महाद्वीपीय खेल आयोजन में अपना पहला स्वर्ण हासिल किया. दूसरी तरफ गुरजीत कौर की शानदार हैट्रिक और वंदना कटारिया तथा नवनीत कौर के दो-दो गोलों के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने 18वें एशियाई खेलों के अपने पहले ग्रुप मैच में रविवार को इंडोनेशिया को 8-0 से रौंद डाला. आपको बता दें कि इससे पहले शूटर अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने निशाेबाजी की 10 मी. एयर राइफल की मिक्स्ड स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर महाकुंभ में भारत का खाता खोला था.
Asian Games 2018 LIVE: अपूर्वी चंदेला व रवि कुमार ने शूटिंग में कांसे के साथ खोला भारत का खाता
आपको बता दें कि इस बार एशियन गेम्स में भारत के 572 खिलाड़ी कुल 36 खेलों में अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं. इन खिलाड़ियों में 312 पुरुष और 260 महिला खिलाड़ी हैं. इसके अलावा भारतीय दल में कोच, स्पोर्ट स्टॉफ और अधिकारियों को मिलाकर 232 लोग हैं. राष्ट्रकुल खेलों में पदकों की झड़ी लगाने के बाद भारतीय दल के सामने बड़ी चुनौती है. साल 1962 में भारत ने जकार्ता में 52 पदक जीते थे. इसमें 12 स्वर्ण, 13 रजत और 27 कांस्य पदक थे. इस संस्करण में भारत तीसरे स्थान पर रहा था. वहीं अगर पिछले तीन संस्करणों की बात की जाए तो भारत तीनों बार 50 से ज्यादा पदक लेकर आया है
Asian Games 2018: एथलीट पति को सपोर्ट करने इंडोनेशिया पहुंची ये टीवी एक्ट्रेस, स्विमिंग में लेंगे हिस्सा
Asian Games 2018 LIVE: अपूर्वी चंदेला व रवि कुमार ने शूटिंग में कांसे के साथ खोला भारत का खाता
आपको बता दें कि इस बार एशियन गेम्स में भारत के 572 खिलाड़ी कुल 36 खेलों में अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं. इन खिलाड़ियों में 312 पुरुष और 260 महिला खिलाड़ी हैं. इसके अलावा भारतीय दल में कोच, स्पोर्ट स्टॉफ और अधिकारियों को मिलाकर 232 लोग हैं. राष्ट्रकुल खेलों में पदकों की झड़ी लगाने के बाद भारतीय दल के सामने बड़ी चुनौती है. साल 1962 में भारत ने जकार्ता में 52 पदक जीते थे. इसमें 12 स्वर्ण, 13 रजत और 27 कांस्य पदक थे. इस संस्करण में भारत तीसरे स्थान पर रहा था. वहीं अगर पिछले तीन संस्करणों की बात की जाए तो भारत तीनों बार 50 से ज्यादा पदक लेकर आया है
Asian Games 2018: एथलीट पति को सपोर्ट करने इंडोनेशिया पहुंची ये टीवी एक्ट्रेस, स्विमिंग में लेंगे हिस्सा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं