विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2017

हॉकी: एशिया कप चैंपियन भारतीय महिला टीम की हर सदस्‍य को एक-एक लाख रुपए का इनाम

हॉकी इंडिया ने एशिया कप विजेता भारतीय महिला टीम की प्रत्येक सदस्य को आज एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

हॉकी: एशिया कप चैंपियन भारतीय महिला टीम की हर सदस्‍य को एक-एक लाख रुपए का इनाम
भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को हराया था (फाइल फोटो)
  • जीत के साथ टीम ने लंदन वर्ल्‍डकप के लिए क्‍वालिफाई किया
  • अपने से ऊंची रैंकिंग की चीन और जापान की टीम को हराया
  • फाइनल में पेनल्‍टी शूटआउट में चीन को हराया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने एशिया कप विजेता भारतीय महिला टीम की प्रत्येक सदस्य को आज एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.भारतीय टीम ने जापान के काकामिगाहारा में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 ये हराकर 2004 के बाद पहली बार एशिया कप खिताब जीता था. इससे उसने अगले साल लंदन में होने वाले वर्ल्‍डकप के लिए भी क्वालीफाई किया.

यह भी पढ़ें:महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, मुझे हर टूर्नामेंट में आपसे पदक चाहिए

हॉकी इंडिया ने आज जारी बयान में 18 सदस्यीय टीम के अलावा मुख्य कोच को एक लाख रुपए जबकि अन्य सहयोगी स्टाफ में से प्रत्येक को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने खिताब की राह में अधिक रैंकिंग की चीन और जापान की टीम को भी हराया. भारतीय टीम ने 28 गोल किए और इस बीच केवल पांच गोल गंवाए.

वीडियो: मलेशिया को हराकर पुरुष हॉकी टीम ने जीता एशिया कप हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘भारतीय महिला टीम ने 13 साल बाद एशिया कप जीतकर वास्तव में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने जज्बे और प्रतिबद्धता का शानदार नमूना पेश किया और टूर्नामेंट जीतकर महाद्वीपीय चैंपियनशिप के तौर पर अगले साल के वर्ल्‍डकप के लिए क्वालीफाई किया. हॉकी इंडिया कप्तान रानी और पूरी टीम, सहयोगी स्टाफ और कोचिंग स्टाफ को इस जीत पर बधाई देता है.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com