भारतीय हॉकी चयनकर्ताओं ने 24 अगस्त से 1 सितम्बर के बीच मलेशिया के शहर इपोह में होने वाले एशिया कप के लिए जारी सम्भावितों की सूची में स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और फारवर्ड शिवेंद्र सिंह को शामिल नहीं किया है।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        भारतीय हॉकी चयनकर्ताओं ने 24 अगस्त से 1 सितम्बर के बीच मलेशिया के शहर इपोह में होने वाले एशिया कप के लिए जारी सम्भावितों की सूची में स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और फारवर्ड शिवेंद्र सिंह को शामिल नहीं किया है।
हॉकी इंडिया के चयनकर्ताओं ने मंगलवार को 48 सम्भावितों के नामों की घोषणा की। इन दो सीनियर खिलाड़ियों को वर्ल्ड लीग में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाहर किया गया है।
वर्ल्ड लीग में छठा स्थान पाने वाली भारतीय टीम अगर द हेग में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना चाहती है तो उसे हर हाल में एशिया कप खिताब जीतना होगा।
भारत ने अब तक दो बार एशिया कप खिताब जीता है। उसने 2003 और 2007 में यह खिताब अपने नाम किया था।
सम्भावित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 16 जुलाई से 16 अगस्त तक बेंगलुरु के साई सेंटर में आयोजित होगी।
भारत को एशिया कप के लिए मौजूदा चैम्पियन दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश और ओमान के साथ पूल-बी में रखा गया है जबकि पूल-ए में पाकिस्तान, मलेशिया, चीनी ताइपे और जापान की टीमें हैं।
सम्भावित सूची इस प्रकार है :
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, पीटी राव, श्रीनिवास राव काथरू, नानक सिंह, नवीन कुमार, जयदीप दयाल, अभिनय कुमार पांडेय।
डिफेंडर : वीआर रघुनाथ, रुपिंदर पाल सिंह, हरवीर सिंह संधू, अमित रोहिदास, सम्पथ कुमार, गगनदीप सिंह, डी. चानामाथाबाम, नरेंद्र सिंह, गुरमेल सिंह।
मिडफील्डर : सरदार सिंह, मंदीप सिंह, एमबी अयप्पा, कोथाजीत सिंह, प्रदीप मोर, विवेद धर, बीरेद्र लाकरा, जसप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, मंजीत कुल्लू, विकास पिल्लई, सुमित।
फारवर्ड : एसवी सुनील, गुरविंदर सिंह चांडी, चिंगलेनसाना सिंह, दानिश मुज्तबा, एसके उथप्पा, प्रधान सोमन्ना, निथिन थिमैय्या, धर्मवीर सिंह, आकाशदीप सिंह, एमजी पोनच्चा, प्रभदीप सिंह, पीएल थिमैय्या, सुखदेव सिंह, गुरकीरत सिंह, जसजीत सिंह, निकिन थिमैय्या, हरमन प्रीत सिंह, मनजिंदर सिह, एमके मुडप्पा और गगनदीप सिंह।
                                                                        
                                    
                                हॉकी इंडिया के चयनकर्ताओं ने मंगलवार को 48 सम्भावितों के नामों की घोषणा की। इन दो सीनियर खिलाड़ियों को वर्ल्ड लीग में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाहर किया गया है।
वर्ल्ड लीग में छठा स्थान पाने वाली भारतीय टीम अगर द हेग में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना चाहती है तो उसे हर हाल में एशिया कप खिताब जीतना होगा।
भारत ने अब तक दो बार एशिया कप खिताब जीता है। उसने 2003 और 2007 में यह खिताब अपने नाम किया था।
सम्भावित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 16 जुलाई से 16 अगस्त तक बेंगलुरु के साई सेंटर में आयोजित होगी।
भारत को एशिया कप के लिए मौजूदा चैम्पियन दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश और ओमान के साथ पूल-बी में रखा गया है जबकि पूल-ए में पाकिस्तान, मलेशिया, चीनी ताइपे और जापान की टीमें हैं।
सम्भावित सूची इस प्रकार है :
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, पीटी राव, श्रीनिवास राव काथरू, नानक सिंह, नवीन कुमार, जयदीप दयाल, अभिनय कुमार पांडेय।
डिफेंडर : वीआर रघुनाथ, रुपिंदर पाल सिंह, हरवीर सिंह संधू, अमित रोहिदास, सम्पथ कुमार, गगनदीप सिंह, डी. चानामाथाबाम, नरेंद्र सिंह, गुरमेल सिंह।
मिडफील्डर : सरदार सिंह, मंदीप सिंह, एमबी अयप्पा, कोथाजीत सिंह, प्रदीप मोर, विवेद धर, बीरेद्र लाकरा, जसप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, मंजीत कुल्लू, विकास पिल्लई, सुमित।
फारवर्ड : एसवी सुनील, गुरविंदर सिंह चांडी, चिंगलेनसाना सिंह, दानिश मुज्तबा, एसके उथप्पा, प्रधान सोमन्ना, निथिन थिमैय्या, धर्मवीर सिंह, आकाशदीप सिंह, एमजी पोनच्चा, प्रभदीप सिंह, पीएल थिमैय्या, सुखदेव सिंह, गुरकीरत सिंह, जसजीत सिंह, निकिन थिमैय्या, हरमन प्रीत सिंह, मनजिंदर सिह, एमके मुडप्पा और गगनदीप सिंह।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं