विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2012

मरे विंबलडन के फाइनल में, ब्रिटेन का 74 साल का इंतजार खत्म

मरे विंबलडन के फाइनल में, ब्रिटेन का 74 साल का इंतजार खत्म
एंडी मरे ने फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को हराकर विंवलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाते हुए ब्रिटेन का पहला पुरुष फाइनलिस्ट देखने का 74 साल का इंतजार खत्म कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: एंडी मरे ने पांचवें वरीय फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को 6-3, 6-4, 3-6, 7-5 से हराकर विंवलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाते हुए ब्रिटेन का पहला पुरुष फाइनलिस्ट देखने का 74 साल का इंतजार खत्म कर दिया।

मरे से पहले ब्रिटेन के खिलाड़ियों को 11 बार सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इससे पहले बनी आस्टिन विंबलडन फाइनल में जगह बनाने वाले ब्रिटेन के अंतिम खिलाड़ी थे, जिन्होंने 1938 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

मरे को हालांकि पिछले तीन साल से सेमीफाइनल चरण में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उनसे पहले टिम हेनमैन, रोजर टेलर और माइक सेंग्सटर भी ऑल इंग्लैंड क्लब पर सेमीफाइनल में हारने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे। लेकिन सेंटर कोर्ट पर मरे के जीत दर्ज करते ही दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मरे को अब रविवार को होने वाले फाइनल में छह बार के चैंपियन रोजर फेडरर का सामना करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Andy Murray, Wimbledon 2012, Roger Federer, एंडी मरे, विंबलडन, रोजर फेडरर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com